उज्जैन. 21 मई 2016 को होने वाले सिंहस्थ के शाही स्नान पर पूरे दस योग नहीं होंगे। साधु संतों को छह योग में ही शाही स्नान करना होगा। इसी के साथ सिंहस्थ 2016 का समापन हो जाएगा। अगले साल 22 अप्रैल से शुरू होने वाले सिंहस्थ के आयोजन की मेला प्रशासन और साधु संत अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। इस महापर्व में देश-विदेश के पांच करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मप्र सरकार मेले की तैयारी पर 3 हजार करोड़ रु. खर्च करने जा रही है। करीब 2250 करोड़ रु. की योजनाएं मंजूर हो चुकी हैं तथा करीब 750 करोड़ रु. अस्थायी व्यवस्थाओं पर खर्च होंगे।
इन तारीखों में होंगे स्नान
22 अप्रैल को पर्व आरंभ, 6 मई को वैशाख कृष्ण अमावस्या, 9 मई अक्षय तृतीया, 11 मई शंकराचार्य जयंती, 17 मई मोहिनी एकादशी और 21 मई को वैशाख शुक्ल पूर्णिमा स्नान की तिथियां हैं। स्नान की तारीखें पंडितों के अनुसार है। अभा अखाड़ा परिषद के साथ बैठक में तारीखों की विधिवत घोषणा की जाएगी।