One District One Product- Ambedkar Nagar

Ambedkar Nagar



अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद मंडल का एक जनपद है । यह जनपद 29 सितंबर 1995 को परिसीमित किया गया था और इसका नामकरण डाक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर किया गया था, जिन्होने निर्धनों व हीन वर्गों के लिए , महिलाओं व समाज के कमज़ोर वर्गों के लिए बहुत काम किया था । अम्बेडकरनगर वस्त्र उद्योग विशेष कर टांडा टेराकोटा के लिए प्रसिद्ध है । यहाँ हैंड लूम व पावर लूम द्वारा निर्मित वस्त्रों पर पूरा व्यापार निर्भर है । यहाँ कमीज़ के कपड़े, अस्तर के कपड़े, लुंगी, गमछा व अरबी रूमाल आदि उत्पादित किये जाते हैं जो कि बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर सरलता से उपलब्ध हैं । टांडा के कपड़े अब निर्यात भी किये जाते हैं । जनपद की पावर लूम इंडस्ट्री में स्व-रोजगार की बहुत अच्छी संभावना मौजूद है । जनपद में एक ताप विद्युत गृह , चीनी मिल और एक सीमेंट उत्पादक संयंत्र स्थापित है।

उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में मिर्च को एक जिला एक फसल के तहत चयनित किया गया।

मिर्च भारत की प्रमुख मसाला फसल है। वर्तमान में भारत में 7,92000 हेक्टेयर में मिर्च की खेती की जा रही है। भारत में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा राजस्थान प्रमुख मिर्च उत्पादक राज्य हैं | जिनसे कुल उत्पादन का 80 प्रतिशत भाग प्राप्त होता है।

मिर्च की खेती विविध प्रकार की मिट्टियों मे जिसमे की कार्बनिक पदार्थ पर्याप्त हो एवं जल निकास की उचित सुविधा हो, मे सफलतापूर्वक की जा सकती है। मिर्च की फसल जलभराव वाली स्थिति सहन नही कर पाती है। यद्यपि मिर्च को pH 6.5—8.00 वाली मिट्टी मे भी (वर्टीसोल्स) मे भी उगाया जा सकता है |
मिर्च की खेती के लिये 15 - 35 डिग्री सेल्सियस तापमान तथा गर्म आर्द जलवायु उपयुक्त होती है। तथा फसल अवधि के 130 - 150 दिन के अवधि मे पाला नही पडना चाहिये।

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline