गेहूं 20 रुपए टाइट, नीलाम में 2212 रुपए बिका

गेहूं 20 रुपए टाइट, नीलाम में 2212 रुपए बिका
News Banner Image

Kisaan Helpline

Crops Sep 23, 2015

कृिष उपज मंडी में गेहूं के भाव 20 रुपए टाइट रहे। अच्छी क्वािलटी गेहूं 2212 रुपए के भाव से बिका। व्यापािरयों के अनुसार त्योहारी ग्राहकी की गेहूं में शुरुआत हो गई। बीज वाला गेहूं भी किसान खरीदने लगे बीज की लाइनों पर मंडी के एक-दो व्यापारियों का अच्छा कारोबार होने से बेचने वाले किसान भी सीधे इन व्यापािरयों को बगैर बिल में बेच जाते हैं। उज्जैन मंडी मालवा की बड़ी मंडी होने के साथ गेहूं का व्यापार भी पूरे वर्ष तक चलता है। आटा मिल सारटेक्स क्लीन जैसे करोड़ों रुपए के प्लांट भी अच्छे व्यापार के चलते फिट किए गए हैं। बिजली का बिल भी इन मशीनों पर भारी पड़ रहा है। इस साल व्यापार कमजोर होने से लंबी रािश गेहूं में जाम हो गई। नए गेहूं में 6 माह का समय माना जा रहा है। अच्छी आवक में समय लगने से पुराने गेहूं में एक तरफा मांग रहने वाली है। इसी आशा के साथ गल्ला व्यापारी अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं।

स्टेशन बदल गए : गेहूं का भारी भरकम स्टॉक कारोबारी के टर्नओव्हर को जाम कर रहा है। वर्षों बाद इस प्रकार की िस्थति से गल्ला व्यापार हतप्रभ है। खराब उपज कम उपज के चलते खरीदार कारोबारी एमपी के अनेक स्टेशन छोड़ अन्य स्टेशन पर कारोबार शुरू कर दिया। इसका असर ही भारी स्टाॅक के रूप में दिख रहा है।

सोयाबीन 3355 रुपए बिका : सोयाबीन की कम उतरती उपज से स्टॉक वाले इसमें बड़ा धन लगाकर बड़ा लाभ कमाना चाह रहे हैं। मंडी में रोज सोयाबीन की नीलामी दाम ऊंचे खुल रहे हैं। मंगलवार को 3355 रुपए के भाव रहे। क्वािलटी वाला पीला सोयाबीन महंगे भाव पर खरीदा जा रहा है। किसान भी इस उपज को वर्तमान भाव पर बेचना नहीं चाह रहे लेकिन अगली उपज के लिए नगद धन की जरूरत से ही इसे बेचा जा रहा है। स्टॉक वाले कम उपज के अनुमान पर ही आगे बड़ा फायदा लेने की िस्थति मानने लगे हैं। विदेश में किसी भी प्रकार की मांग नहीं होने से भाव में तेजी की संभावना भी नहीं बताई जा रही है। पुराना स्टाॅक भी होने से 2 माह में कहीं उछाल आया तो सोयाबीन के भाव आकर्षक भी खुल सकते हैं। मंडी में इन िदनों गणेश उत्सव के वििभन्न त्योहार होने से आवक कम बनी हुई है।

उज्जैन| गेहूं लोकवन 1400 से 2212, मिल 1400 से 1470, मालवराज 1400 से 1690, गेहूं क्रॉस 1850, सोयाबीन 3255 से 3355, चना देशी 4675, चना डालर 5200 से 5790, चना विशाल 4812 रुपए। लोहा बाजार : टेस्टेड सरिया 3780 रुपए क्विंटल। खली के भाव : उज्जैन खली 1300 से 1340, कपास्या 2250 से 2300, खली खामगांव 2350 से 2400 रुपए। उज्जैन मावा : 152 रुपए किलो। शाजापुर| सोयाबीन 2870 से 3202, गेहूं 1374 से 1453, रायडा 3980, मसूर 4500 रुपए। तराना| सोयाबीन 3180 से 3300, चना 4800 रुपए। महिदपुर| सोयाबीन 2751 से 3262, गेहूं 1400 से 1471 रुपए। खाचरौद| सोयाबीन 3000 से 3234, गेहूं 1440 रुपए। बड़नगर| गेहूं 1425 से 2021, चना 4250 से 5858, बटला 11200, सोयाबीन 3325 रुपए। आगर| गेहूं 1410 से 1490, सोयाबीन 2700 से 3300, चना डालर 3721, धनिया 5700 से 7400 रुपए

Agriculture Magazines

Pashudhan Praharee (पशुधन प्रहरी)

Fasal Kranti Marathi

Fasal Kranti Gujarati

Fasal Kranti Punjabi

फसल क्रांति हिंदी

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline