पूरे जिले में चला बारिश का दौर किसानों के चेहरे खिले

पूरे जिले में चला बारिश का दौर किसानों के चेहरे खिले
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Oct 29, 2015

Alwar Zila: पूरे जिले में चला बारिश का दौर किसानों के चेहरे खिले

ओलावृष्टि से सर्दी की दस्तक

पिनान : बुधवारशाम हल्की बूंदाबांदी हुई। किसान आस मोहम्मद, अजान खां मिट्ठन लाल सैनी ने बताया कि बरसात से सिंचाई के अभाव में खाली पड़े खेतों में चना सरसों की बुआई हो सकेगी।

प्रतापगढ़: क्षेत्रमें शाम करीब साढ़े 5 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ जो रात तक जारी रहा।

लक्ष्मणगढ़: सुबहसे ही सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया। 10 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद शाम को 6 बजे से रात 8 बजे बारिश हुई।

उमरैण: कैरवाड़ा,हल्दीना, नंगली, मोरेड़ा, रतवाना सहित कई गांवों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। तेज हवा के कारण टीन-टप्पर उड़ गए। वहीं मंगलवार शाम को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के दौरान बीजवाड़ ग्राम पंचायत के अहीरबास गांव में लक्ष्मणराम यादव के मकान पर बिजली गिरने से उपकरण फूंक गए।

किशोरी: किशोरी,बामनवास चौगान, डेरा, सूरतगढ़, क्यारा, भीकमपुरा, गोपालपुरा आदि गावों में 1 घंटे तक जोरदार बारिश हुई।

टहला: क्षेत्रमें शाम साढ़े 5 बजे अंधड़ चला और बारिश शुरू हो गई। एक घंटे जोरदार बारिश हुई। उसके बाद रुक-रुककर बारिश होती रही।

थानागाजी: शामको धूलभरी आंधी के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ।

खैरथल: क्षेत्रमें सुबह से ही मौसम में एकदम बदलाव आया। आसमान में बादल छाए और ठंडी हवाएं चलने लगी। शाम करीब 6 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ जो रुक-रुक कर चलता रहा। शीतलहर से सर्दी ने दस्तक दे दी।

20घंटे बाद भी नहीं पिघले ओले

रैणी| गांवबहादुरपुर में मंगलवार देर शाम गिरे ओले बीस घंटे बाद भी नही पिघले। इटोली सरपंच कैलाश जांगिड़ ग्रामीण जीतेश मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम बेर चने के आकार के करीब एक घंटे तक ओले गिरे जिससे जमीन छतों पर करीब आधा फीट की मोटी परत जम गई जो बुधवार देर शाम तक नहीं पिघली। इसके साथ ही दानपुर, ईटोली, परबैणी में भी ओले गिरे। ओलों से किसी प्रकार के नुकसान का समाचार नहीं है वहीं क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

Agriculture Magazines

Pashudhan Praharee (पशुधन प्रहरी)

Fasal Kranti Marathi

Fasal Kranti Gujarati

Fasal Kranti Punjabi

फसल क्रांति हिंदी

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline