नई दिल्ली । इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर रविवार को राजपथ पर सामूहिक योग कार्यक्रम पूरा हुआ। इस दौरान राजपथ पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। पीएम ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''किसी ने सोचा नहीं होगा कि राजपथ किसी दिन योगपथ बन जाएगा।'' राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों के साथ योग के आसन कर रहे हैं। बता दें कि पहले ऐसी सूचना थी की पीएम मोदी योग नहीं करेंगे। यूएन द्वारा 21 जून को योगा डे के रूप में मनाने की घोषणा के बाद रविवार को भारत की अगुआई में 193 देशों के 251 शहरों में इसका आयोजन हुआ।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक बिछीं आसन की चटाइयां
योग दिवस के इस मौके पर राजपथ से लेकर बॉर्डर तक योगासन के लिए चटाइयां बिछी हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक योग का क्रेज देखने को मिला है। कश्मीर के बॉर्डर इलाकों के अलावा कन्याकुमारी, लद्दाख, कारगिल , दार्जलिंग, लेह, अंडमान निकोबार, लखनऊ, अहमदाबाद, कोचि, कोलकाता और शिलांग में योग दिवस की तैयारियां कई दिनों से हो रही है।
राजपथ पर अचूक सुरक्षा, लगी 2000 बड़ी डिजिटल सिनेमा स्क्रीन
> 18 डीसीपी, 30 कंपनियां और 5000 सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात।
> पतंग, ग्लाइडर, गुब्बारे और ड्रोन की उड़ानों पर भी रोक होगी।
> खोजी कुत्ते और बम डिस्पोजल स्क्वाॅड भी रहेंगे तैनात।
> 2000 बड़ी डिजिटल सिनेमा स्क्रीन लगाई गई हैं राजपथ पर
> योग पर 10 और 100 रुपए के नोट, डाक टिकट जारी होंगे।
वर्ल्ड रिकॉर्ड
सामूहिक तौर पर योग करने का पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड विवेकानंद केंद्र के नाम है। उस दौरान 29,973 लोगों ने एक साथ योग किया था। राजपथ पर 37,500 लोग एक साथ योग करेंगे और यह अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड यह बन सकता है कि राजपथ पर योग करने वालों में 50 देशों के नागरिक शामिल होंगे।
पीएम मोदी के साथ केजरीवाल करेंगे आसन
करीब 1400 मीटर लंबे राजपथ पर 37,500 लोग इस समारोह की अगुवाई करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि राजपथ पर पीएम मोदी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी योग करते नजर आएंगे। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिका के न्यूयॉर्क में योगा दिवस पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
एफिल टॉवर पर दो हजार लोग करेंगे योग
दुनियाभर में धूम... एफिल टॉवर पर दो हजार लोग योग करेंगे। लंदन, मेलबर्न, दुबई, बीजिंग, बुडापेस्ट, हो ची मिन्ह, हांगकांग, पोर्ट लुईस, पेरिस, जकार्ता, बर्लिन आैर न्यूयार्क सहित 251 शहरों में योग होगा। 42 मुस्लिम देशों में भी तैयारी। धमकी के बाद पाकिस्तान ने आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम रद्द किए।
योग भेदभाव नहीं करता: मून
'जब मैंने अपना पहला आसन वृक्षासन करने की कोशिश की तो संतुलन हासिल करने में समय लगा। लेकिन एक बार संभलने के बाद योग से काफी संतुष्टि मिली। योग किसी से भेदभाव नहीं करता।