अयोध्या, भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले का एक नगर और जिले का मुख्यालय है। सरयू नदी के तट पर बसा अयोध्या एक अति प्राचीन धार्मिक नगर है।
अयोध्या, सरयू नदी के तट पर बसी एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी है। यह उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है तथा अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत इस जनपद का नगरीय क्षेत्र समाहित है। अयोध्या का प्राचीन नाम साकेत है, तथा यह प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली के रूप में हिन्दू धर्मावलम्बियों के आस्था का केंद्र है। अयोध्या प्राचीन समय में कोसल राज्य की राजधानी एवं प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण की पृष्ठभूमि का केंद्र थी। प्रभु श्री राम की जन्मस्थली होने के कारण अयोध्या को मोक्षदायिनी एवं हिन्दुओं की प्रमुख तीर्थस्थली के रूप में माना जाता है।
अयोध्या में पीढ़ियों से पारंपरिक रूप से गुड़ बनाने की प्रक्रिया चली आ रही है । इस जनपद की कुल कृषि योग्य भूमि के 20 % भाग पर गन्ने की खेती होती है । यह जनपद गुड़ और इससे जुड़े अन्य उत्पाद यथा गज़क, लड्डू , चिक्की , गुड़ के लड्डू इत्यादि तैयार करता है । इन सामानों को तैयार करने में प्रयुक्त कच्चा माल गन्ना यहाँ बहुतायत से पाया जाता है ।
उत्तरप्रदेश में छोटे और मंझोले उद्यमियों के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने ओडीओपी योजना लागू किया है। इस योजना के तहत स्थानीय स्तर के लघु उद्योग को बढ़ावा देना है। जिसमे अयोध्या जनपद गुड बनाए जाने के लघु उद्योग को इस योजना में शामिल किया गया है।
अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र में गन्ने की खेती अधिक होती है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर किसानों द्वारा गन्ने की पेराई कर गुड बनाने का कार्य किया जाता है जनपद में सैकड़ों स्थानों पर गुड़ बनाने का कार्य किया जाता है। और इस छोटे से उद्योगों से हजारों परिवार की जीविका चलती है इसमें बहुत से किसान इस छोटे उद्योग से गुड़ बनाने का कार्य करते हैं तो बहुत से किसान अपनी जीविका के लिए खेती से गन्ने की खेती कर उस गन्ने को इन छोटे-छोटे कारोबारियों द्वारा गुड़ बनाकर बाजारों में बेचते हैं।
Faizabad
Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.