अगर आप फूलगोभी की खेती करते है तथा उससे आप मुनाफ़ा कामना चाहते है तो इसके लिए फ़सल की अच्छी पैदावार होना ज़रूरी है, फूलगोभी की फ़सल की अच्छी पैदावार के लिए आपको फ़सल की नियमित देखभाल करनी होगी तथा उसका नियमित रूप से सर्वे भी करना होगा जिससे आपको पता चल सके की फ़सल में किस कीट का अधिक प्रकोप है।
खाद एवं उर्वरक प्रबंधन
किसान भाइयों फूलगोभी की फ़सल की अच्छी बढ़वार हो तथा इसके फूलो के विकास के लिए N.P.K. 24:24:00 @ 50 किलो + मैग्नेशियम सल्फ़ेट @ 6 किलो + N.P.K.10:26:26 @ 50 किलो अच्छी तरह से मिलाकर प्रति एक एकड़ की दर से प्रयोग करें। उर्वरक का प्रयोग करते समय यह ध्यान रखे ही खेत में उचित नमी हो जिससे इस उर्वरक का उचित परिणाम मिल सके तथा उरवर्क को पौधे की जड़ो में रिंग तरीके से लगभग 3 इंच की दूरी पर उपयोग करें। यदि आप पानी में घुलने वाले उर्वरकों का उपयोग करना चाहते है तो पानी में घुलनशील उर्वरक 19:19:19 @ 1 किग्रा + ह्यूमिक एसिड 95% @ 250 ग्राम प्रति एकड़ लगभग 200 लीटर जल में घोलकर फूलगोभी की फसल में इसका छिड़काव करें। इससे ज़रूर ही आपको लाभ होगा।
फूलगोभी की उन्नत खेती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें !