MP में MSP पर मूंग की खरीद के लिए 18 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, किसानों से 7275 रुपये MSP पर होगी मूंग की खरीद

MP में MSP पर मूंग की खरीद के लिए 18 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, किसानों से 7275 रुपये MSP पर होगी मूंग की खरीद
News Banner Image

Kisaan Helpline

Crops Jul 15, 2022
MP News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर आई है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने एमएसपी पर मूंग खरीदी की तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के किसान लंबे समय से मूंग खरीदी के लिए इंतजार कर रहे थे। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में खरीदी के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसानों की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।


मूंग की एमएसपी 7275 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई 
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों ने मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग पैदा की है, मूंग के दाम बाजार में समर्थन मूल्य से काफी कम है। किसान लंबे समय से सरकारी खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि अधिक उत्पादन के कारण बाजार में भाव समर्थन मूल्य से काफी कम मिल रहा था और खरीफ फसलों की खेती में लगने वाले जरूरी पैसे के लिए किसान मजबूरन अपनी फसल को कम दाम पर बेच रहे थे। सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू होने से उन्हें राहत मिलेगी. सरकार की तरफ से मूंग की एमएसपी 7275 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है, लेकिन बाजार में भाव 4500 से 6000 हजार के बीच ही मिल रहा था। इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा था। इसलिए फैसला किया है कि हम अपने किसानों को न्याय देंगे। किसानों की मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य 7275 रुपए पर खरीदी जाएगी। 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रहे हैं।

मूंग की अच्छी पैदावार होती है इन जिलों में  
बता दें कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मूंग की अच्छी पैदावार होती है। होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर, हरदा, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ सहित प्रदेश के अन्य कई जिलों में मूंग की अच्छी पैदावार होती है. इस बार भी प्रदेश में मूंग की अच्छी फसल हुई है। ऐसे में अब एमएसपी पर खरीदी की शुरुआत होने किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

Agriculture Magazines

Pashudhan Praharee (पशुधन प्रहरी)

Fasal Kranti Marathi

Fasal Kranti Gujarati

Fasal Kranti Punjabi

फसल क्रांति हिंदी

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline