अहमदाबाद। शहर में शुक्रवार की शाम से मूसलाधार बारिश का दौर शनिवार सुबह तक जारी रहा। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का भी सामना कर पड़ा रहा है। वहीं, सड़कों पर पानी भर जाने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है।
अहमदाबाद के अलावा अब मानसून ने पूरे गुजरात में दस्तक दे दी है। सबसे ज्यादा बारिश यानी की 7 इंच दक्षिण गुजरात के वलसाड में दर्ज की गई है।
राज्य में पिछले 24 घंटों में कहां, कितनी बारिश: - कच्छ के अंजार मे 5 इंच - आणंद-पेटलाट में 4 इंच - वडोदरा जिले के डभोई में 5 इंच - छोटा उदेपुर में 3 इंच - भरूच जिले के अंकलेश्वर में 2 इंच - तापी जिले के व्यारा, वलोद, सोनगढ़ में 5 इंच - गांधीधाम में 1 इंच