One District One Product- Amroha

Amroha



अमरोहा उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, मुरादाबाद के निकट स्थित एक छोटा सा कस्बा है । अमरोहा का नामकरण "आम" व "रूहा" (मछली की एक प्रजाति जो यहाँ बहुतायत से पायी जाती है ) के नाम पर हुआ है । यह छोटा सा कस्बा मुख्य रूप से ढोलक व तबला के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है । यहा पर अनेकों लघु उद्योग हैं जो ढोलकों व अन्य बीटिंग वाद्य यंत्रों के निर्माण में सलग्न हैं । अमरोहा पहले मुरादाबाद जिले का एक हिस्सा था। 15 अप्रैल 1997 ई. को इसे ज़िले के रूप में घोषित किया गया था। गंगा और कृष्णा यहां की प्रमुख नदियां है। यह जिला बिजनौर जिला के उत्तर, मुरादाबाद जिला के पूर्व और मेरठ जिला, गाजियाबाद जिला तथा बुलंदशहर जिला के पश्चिम से घिरा हुआ है। इस जिले का कुल क्षेत्रफल 2,470 वर्ग किलोमीटर है। अमरोहा, वसुदेव मंदिर, तुलसी पार्क, गजरौला, रजाबपुर, कंखाथर और तिगरी आदि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है। अमरोहा पहले बड़ा नगर था। अमरोहा कृषि उत्पादों की मंडी होने के साथ-साथ अमरोहा में मुख्यतः हथकरघा वस्त्र,
मिट्टी के बर्तन उद्योग व चीनी की मिलें हैं। आम और मछली यहां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं।

अमरोहा जिले में आम को एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत चयनित किया गया। 

आम को फलों का राजा कहा जाता है। यह हमारे देश का सबसे लोकप्रिय फल है। अपने अद्भुत स्वाद और खुशबू की वजह से ही आम में पाई जाने वाली बेहिसाब खूबियां इसे फलों का राजा बनाती हैं। दुनिया भर में इसकी हजार से भी ज्यादा किस्म हैं, लेकिन भारत में होने वाले आमों की बात ही खास है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शहर अमरोहा जादुई फ़िल्मी हुनर वाले कमाल अमरोही, मीना कुमारी की ससुराल और फलों के राजा आम की नायाब क़िस्मों के लिए मशहूर है।
अमरोहा को आम की बेमिसाल क़िस्मों और तहज़ीब के मामले में छोटा लखनऊ भी कहा जाता है।

क़लम लगाकर हर साल क़रीब दो दर्जन नई क़िस्में तैयार करने वाले अमरोहा में ढाई हज़ार से भी ज़्यादा आम की क़िस्में पाई जाती हैं।

आम की इतनी सारी क़िस्में किसी एक स्थान पर शायद ही देखने को मिलें।

चौसा आम- यूपी के सहारनपुर, अमरोहा के आसपास चौसा (chausa) आम के बाग हैं। चौसा आम का निर्यात दुबई, सउदी अरब व यूरोपीय देशों को होता है। अमरोहा शहर का नाम ही आम के नाम पर पड़ा है। यह देखने में गोल्डन येलो होता और इसका गूदा गाढ़ा होता है।

अधिकारियों के अनुसार अमरोहा जिले में करीब 12 हजार हेक्टेयर भूमि पर आम के बाग हैं। जिले की कुल पैदावार में से करीब दो हजार मीट्रिक टन आम दूसरे राज्यों व विदेश में भेजा जाता है। खाड़ी देशों में अमरोहा आम खूब पसंद किया जाता है।

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline