किसान हेल्पलाइन लेकर आई है आप सभी किसान भाइयो के लिए, ऑनलाइन पुस्तिका की बेजोड़ शृंखला, इसके माध्यम से आप जान पाएंगे खेती से जुडी हर छोटीऔर बड़ी जानकारी जिसके माध्यम से आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। कृषि के विकास दर को बढ़ाने और बेहतर उत्पादन के लिए ये ऑनलाइन पुस्तिका काफी हद तक एक बेहतर सहयोगी बनकर सामने आई है, दिन - प्रतिदिन बाजार में होने वाले नए बदलाव, सरकार की योजनाए, कृषि जगत की हर गतिविधि को बारीकी से जानने का मौका, किसान हेल्पलाइन की मैगज़ीन यानि की ऑनलाइन पुस्तिका आपको खेती से जुड़े कई प्रकार के पहलुओं से अवगत करवाती है। जिसके पीछे किसान हेल्पलाइन का लक्ष्य है की किसान इसकी सहायता लेकर एक अच्छे और आदर्श कृषक बनकर सामने आये, जिस से की बाकि किसान भाइयो को एक मार्ग मिले जिस से वो खेती में नए आयाम तक पहुंच पाए।
क्या है ऑनलाइन पुस्तिका -
ऑनलाइन पुस्तिका का मतलब किताबी ज्ञान को कागज के पन्नो की बजाय मोबाइल की स्क्रीन पर एक किताब की तरह दिखाना, ताकि जो लोग किताब पढ़ने के शौकीन नहीं है, वो लोग अपने मोबाइल फ़ोन में इस ऑनलाइन बुक सिस्टम से जानकारी को हासिल कर सकते है।
किसान हेल्पलाइन का ये प्रयास इस लिए है ताकि जो किसान एक समय में खेती के साथ किताब को पढ़ने और उसकी लिखी और विशेषज्ञ की बताई बातो को खेती में लागु नहीं कर पाते है। वे कही भी अपने मोबाइल फ़ोन में समय निकालकर इसको पढ़ सकते है और लागु कर सकते है। एक सर्वे के मुताबिक जो रिपोर्ट सामने आई है उसके आधार पर लगभग देश के किसानो की जनसँख्या का बहोत बड़ा प्रतिशत मोबाइल फ़ोन को अच्छे से इस्तेमाल करना सिख गया है। इसके बावजूद उन्हें इसका प्रयोग सही दिशा में करना सीखना अनिवार्य है। तब कही जाकर उन्हें काफी अच्छे स्तर पर परिणाम की प्राप्ति होगी। देखा जाये तो बाजार में हम कृषि की सलाह से जुडी कई पत्रिका पढ़ते है या देखते है। लेकिन उनका इस्तेमाल बहुत कम प्रतिशत कर पाते है। समय न होने पर या कई बार किसी और परेशानी के चलते पत्रिका की कीमती जानकारी को समझने और लागु करने का श्रेष्ठ समय नहीं मिल पाता।
जाने किसान हेल्पलाइन की ऑनलाइन पुस्तिका के फायदे-
1. समय की बचत और पैसे का सही इस्तेमाल।
2. ऑनलाइन अपडेट और किसान हेल्पलाइन की अन्य सुविधा का लाभ पूरे वर्ष वो भी कम मूल्य राशि पर।
3. खेती के नए तरीकों की विस्तृत जानकारी और समस्या से जुड़े समाधान और विशेष जानकारी।4. बाजार में उपलब्ध विज्ञापन से भरी किताब की अपेक्षा सिर्फ महत्वपूर्ण बातों पर लिखित जानकारी।
5. बाजार में आने वाली नयी तकनीक और उस से जुड़ी जानकारी का विश्लेषण।
6. कम दामों में उपयोगी कृषि सामग्री को खरीदने का अवसर।
7. विशेषज्ञों द्वारा बताये गए विशेष खेती के तरीकों को पढ़ने का मौका।
8. कृषि के नए आविष्कार की विस्तृत और संपूर्ण जानकारी को पढ़ने का एक मात्र ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वो भी सीधे आपके मोबाइल पर एक क्लिक करने पर।
9. उन्नत बीज और उन्नत फसल के माध्यम से श्रेष्ठ उत्पाद को बाजार में बेचने के लिए, कीमतों की जानकारी और उनकी वर्तमान बाजार की स्तिथि।
10. आदर्श खेती और बेहतर उपकरण के प्रयोग का खेती में सहयोग और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीके।
किसान हेल्पलाइन की ऑनलाइन पुस्तिका को खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे -