किसान भाई ध्यान दे, अपने खेतों को इन घातक कीटो से बचाये, जाने क्या है विधि

किसान भाई ध्यान दे, अपने खेतों को इन घातक कीटो से बचाये, जाने क्या है विधि
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jul 16, 2019
अनाज की फसलों में ज्यादातर दीमक का प्रकोप देखने को मिलता है। खड़ी फसल में देखा जाये तो किसान रसायनों का उपयोग करते हैं। आप भी जानते है की यह तरीका महंगा एवं खर्चीला है तथा मिट्टी को प्रदूषित भी करता है। जैव नियंत्रण कारकों विशेषकर फफूंद मेटाराइजियम एनिसोपलाई एवं ब्यूबेरियों बेसियान का संवर्धन, नीम का तेल, अरण्डी की खली का उपयोग दीमक नियंत्रण के लिए उपयोगी चीजे है।

मेटाराइजियम एनिसापलाई मित्र फफूंद:

अगर बात की जाये तो प्राकृतिक रूप से जमीन में पाई जाने वाली मेटाराइजियम एक मित्र फफूंद कई प्रकार के कीटों में परजीवी की तरह प्रवेश कर उन्हें नष्ट कर देती है। यह भूमिगत कीटों विशेषकर चीटी यानी दीमक को नियंत्रित भी करती है।

उपयोग का तरीका:

किसान भाई फसलों में लगने वाली दीमक और अन्य जैव की रोकथाम हेतु 2.5 से 5 किलो मेटाराइजियम 100 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद या कम्पोस्ट या केंचुआ खाद में मिलाकर 72 घंटे संवर्धन करें जिससे माईसीलियम वृद्धि कर सके। इस प्रकिया को बुवाई से पूर्व या प्रथम निराई-गुड़ाई के बाद या खड़ी फसल में एक हैक्टेयर में बुरकाव कर सिंचाई करें। 

इस से होने वाले लाभ - 

1. भूमि में मिलाने पर फफूंद के कोनिडिया कीड़ों की त्वचा पर अंकुरित होकर शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। शरीर में प्रवेश के बाद हानिकारक जहरीला पदार्थ बनाते हैं जिससे धीरे-धीरे कीट की मृत्यु हो जाती है एवं कीट वंश वृद्धि की स्थिति में नहीं रहता है। 

2. मित्र फफूंद मेटाराइजियम एक दीर्घ अवधि वक असरदार, लाभकारी, वातावरण एवं भूमि प्रदूषण रहित तथा मनुश्यों एवं पशुओं के लिए सुरक्षित है। इसे ठण्डे हवादार स्थान पर रखें। निर्माण तिथि से 120 दिन के अन्दर उपयोग करें। मित्र फफूंद के उपचार से पूर्व या बाद में रसायनों का उपयोग नहीं करें।

ब्यूवेरिया बेसियाना मित्र फफूंद:

मेटाराइजियमक की तरह ब्यूवेरिया भी दीमक का नियंत्रण करता है। यह अनाज वाली फसलों व फलदार पौधों में उपयोग किया जाता है ।

उपयोग का तरीका:

2.5 किलो ब्यूवेरिया को 100 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद या कम्पोस्ट या केंचुआ खाद में मिलाकर 72 घंटे नमी की अवस्था में ढ़ंक कर रखें ताकि मासीलियम वृद्धि कर सके। तैयार संवर्धन का खड़ी फसल में भुरकाव कर सिंचाई करें। भूमि में मिलाने या छिड़काव के उपरान्त फफूंद का कोनिडियम शत्रु कीटों के शरीर की त्वचा में चिपककर अंकुरित हो जाता है। फफूंद हाईफा में से रस स्त्रावित करती है जिससे शत्रु कीटों के शरीर की त्वचा यानी हार्ड क्यूटिकल घुल कर त्वचा में प्रवेश कर कीटों की वृद्धि रोक देता है । फफूंद शरीर में ब्यूवेरिया नामक जहरीला स्त्राव बनाता है जो कीट की प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट करता है जिससे कीट मर जाता है। फलदार पौधों में 50-100 ग्राम फफूंद संवर्धन प्रति पौधे को उम्र के हिसाब से देवें।

उपलब्धता:

मेटाराइजियम एवं ब्यूवेरिया पर अनुसंधान राज्य के ग्राहृय परीक्षण केन्द्र्रों पर स्थित क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं ए. टी. सी. रामपुरा, जोधपुर, सुमेरपुर, पाली, तबीजी, अजमेर, लूणकरणसर, बीकानेर, श्रीकरणपुर, गंगानगर, छत्रपुरा, बूंदी, मलिकपुर, भरतपुर, चितौड़गढ़ तथा बांसवाड़ा में किया जा रहा है । निजी कम्पनियों तथा राज्य की आई. पी. एम. प्रयोगशालाओं में यह उपलब्ध है।

अरण्डी की खली का प्रयोग:

खेत में वो क्षैत्र जो दीमक प्रभावित है, उनमे 500 किलो अरण्डी की खली प्रति हैक्टेयर की दर के हिसाब से जुताई करने के अंत में भूमि में मिलाएं। अरण्डी की खली खेत में सीधे डालने पर देर से विघटित होती है अतः खेत में डालने से आधा घंटा पूर्व पानी से गीला कर लें तथा पाउडर बनाकर फिर उसे खेत में डालें।

नीम का तेल:

खेतो में खड़ी फसल में दीमक के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए 4 लिटर नीम का तेल प्रति हैक्टेयर की दर से सिंचाई के पानी के साथ देवें या 50-60 किलो बजरी में मिलाकर बुरकाव कर सिंचाई करें ।

दीमक के प्रभावी एवं कारगर नियंत्रण के लिए मित्र फफूंद के उपयोग के अलावा वैज्ञानिक फसल चक्र अपनाएं, गर्मी की गहरी जुताई करें। दीमक की कॉलोनियों को नष्ट करें। फसल बोने से पूर्व बीजोपचार अवश्य करें। फसल में सिंचाई निश्चित अन्तराल पर करते रहें।

Agriculture Magazines

Pashudhan Praharee (पशुधन प्रहरी)

Fasal Kranti Marathi

Fasal Kranti Gujarati

Fasal Kranti Punjabi

फसल क्रांति हिंदी

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline