किसानो के लिए जीरो टिलेज विधि से गेंहू की खेती करने पर काफी समस्याएं आती है, उदाहरण के लिए किसान इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित रहते है, जैसे की किस प्रकार की किस्म की खेती ज्यादा लाभदायक साबित होगी, तो इसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे है रबी की इस सीजन में किन उन्नत किस्मो का चयन करे-
खेती के लिए किसान सिंचित अवस्था में समय पर बुवाई के लिए 15 नवम्बर से 30 नवम्बर तक के बीच उन्नत किस्म एच. डी. 2733, पी. वी. डब्लू 343, एच. पी. 171, के 9107, एच. पी. 1761, पी. वी. डब्लू 343, पी. वी. डब्लू 443, आरडब्लू 3413 इसमें से कोई बुवाई कर सकते है।
देर से बुवाई के लिए लगभग 1 दिसबर से 30 दिसम्बर तक के लिए एच डब्लू 334, पी डब्लू 373, एच पी 1744, एच डी 2285, एवं राज 3765, में किसी किस्म की बुवाई कर सकते है।
इसके अतिरिक्त अगर बात करे तो नव जारी गेहूं की किस्में : डी बी डब्ल्यू – 187 (करण वंदना), एच डी -8777, एच आई -1612, एच डी -2967, के-0307, एच डी -2733, के -1006, डी बी डब्ल्यू – 39 इन गेहूं की किस्मों की उत्पादकता 50 से 64.70 कुंतल प्रति हेक्टेयर होती है।