अगर आप भी खेती के जरिए कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताएंगे, जिससे आप लाखों की कमाई कर सकते हैं और इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको बहुत कम पैसों की जरूरत होगी, जी हां तुलसी (Tulsi) की खेती के जरिए कोई भी व्यक्ति लखपति बन सकता है, आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे तुलसी (Basil) की खेती के जरिए आप मोटी कमाई कर सकते हैं।
तुलसी की खेती करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की भी जरूरत नहीं होगी, इसके साथ ही इसकी मांग काफी है। आजकल तो हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल दवाईयों में पूजा में और भी कई तरीके से किया जाता है।
औषधीय पौधों की खेती से करें शुरुआत
वर्तमान समय में लोगों में आयुर्वेदिक और नैचुरल दवाईयों की ओर आकर्षण बढ़ रहा है और यही वजह है कि इनकी मांग में भी काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिन पर दिन इनकी मांग में बढ़ोतरी हो रही है। मौजूदा समय की बात करें तो इनका बाजार भी काफी बढ़ा हो गया है, ऐसे में अगर औषधीय पौधों (Medicinal Plants) की खेती का बिजनेस शुरू करें तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। साथ ही इसके लिए आपको लंबी-चौड़ी खेती की जरूरत है, आप कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
हर्बल बिजनेस के लिए अधिक खेत की नहीं होती है जरूरत
जानकारों का मानना है कि ज्यादातर औषधिए पौधे (हर्बल प्लांट) जैसे तुलसी, आर्टीमीसिया एन्नुआ, मुलैठी, एलोवेरा आदि कम समय में तैयार हो जाते हैं, इनमें से कुछ पौधों को छोटे-छोटे गमलों में भी उगाया जा सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक हर्बल प्लांट की खेती शुरू करने के लिए कुछ हजार रुपये की शुरुआती रकम ही पर्याप्त है, गौरतलब है कि तुलसी कई प्रकार की होते है और इसके इस्तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं बनाई जाती हैं।
खेती करने का तरीका
जुलाई माह तुलसी के पौधे को खेत में लगाने का सबसे सही समय होता है। सामान्य पौधे 45x 45 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाने चाहिए जबकि RRLOC 12 और RRLOC 14 किस्म के पौधे 50 x 50 सेंटीमीटर की दूरी पर होने चाहिए। पौधों को लगाने के तुरंत बाद हल्की सिंचाई करना जरूरी है। हफ्ते में कम से कम एक बार या जरूरत के मुताबिक पानी देना होता है। जानकारों की मानें तो फसल की कटाई से 10 दिन पहले से ही सिंचाई देना बंद कर देना चाहिए।
अनुमानित खर्चा व कमाई
एक बीघा जमीन पर खेती करने के लिए 1 किलो बीज की आवश्यकता होगी। 10 बीघा जमीन पर 10 किलो बीज लगते हैं। इसकी कीमत 3 हजार रुपए के करीब होती है। खेत में 10 से 15 हजार रुपए की खाद लगेगी। इसकी एक सीजन में 8 क्विंटल तक पैदावार होती है। मंडी में 30 से 40 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव तक तुलसी के बीज बिक जाते हैं। वहीं इससे प्राप्त सूखी पत्तियों को डाबर, पतंजलि व हमदर्द जैसी औषधि कंपनियां 7000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद लेती हैं। इसकी सूखी पत्तियों को आप सीधे मंडी में जाकर खरीददारों से संपर्क कर सकते हैं या कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग करवाने वाली दवा कंपनियों या एजेंसियों के जरिए खेती का माल बेच सकते हैं।
कहाँ और कैसे बेचें
आप मंडी एजेंट्स के जरिए अपना माल बेच सकते हैं। सीधे मंडी में जाकर भी खरीददारों से संपर्क कर सकते हैं। कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग करवाने वाली दवा कंपनियों या एजेंसियों के जरिए खेती कर उन्हें ही अपना माल बेच सकते हैं।
तुलसी की व्यावसायिक खेती, महत्त्व और विशेषताओं के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें: