Agriculture News: किसान भाई का कहना है की अभी 20 से 25 दिन देसी लहसुन को निकालने के लिए शेष है उससे पहले ही थ्रिप्स किट का प्रकोप लहसुन पर आ गया है जो हाथ में आए हुए निवाले को छीनने का काम हो जाएगा। फिलाल किसान ऊटी किस्म की लहसुन को निकलने और उसकी कटाई में लगा हुआ है। देसी लहसुन में आए इस प्रकोप से उत्पादन में कमी को देखा जा रहा है थ्रिप्स किट से लहसुन की पतिया और फल की साइज में असर दीखता है। इस रोग से पतिया सिकुड़ने लगती है।जिसका असर लहसुन को बढ़ने नहीं देती है उसकी साइज को स्थिर बना कर रख देती है जिससे उत्पादन में कमी होती है।
अभी कृषि उपज मंडी में ऊटी लहसुन की आवक को देखा जा रहा है साथ ही रबी की फसलों को भी निकलने का काम सुरु हो गया है इन्ही सब की देखते हुए किसान का कहना है की देसी लहसुन अभी 20 दिन निकलने में और शेष है। जिस पर इस थ्रिप्स रोग से कैसे बचा जाए, आइये जानते है:
थ्रिप्स किट से बचाव और निवारण
थ्रिप्स किट से बचाव के लिए नीम निर्मित कीटनाशी का प्रयोग करे। इसके छिडकाव से किसान इस रोग का निवारण कर सकता है। इसके अलावा कीटनाशी के लिए इमिडाक्लोप्रिड (40%) और फिप्रोनिल (40% WG) या इमिडाक्लोप्रिड की 0.4 या लेम्ब्डा साईहेलोथ्रिन 15ml की मात्रा 15 लीटर पानी के साथ मिला कर छिड़काव करना चाहिए।