सोयाबीन की फसल को हानि पहुँचाने वाला हानिकारक कीट सफ़ेद गिडार (white groub) के नियंत्रण के उपाय

सोयाबीन की फसल को हानि पहुँचाने वाला हानिकारक कीट सफ़ेद गिडार (white groub) के नियंत्रण के उपाय
News Banner Image

Kisaan Helpline

Crops Aug 05, 2021

यह प्रकृति में मौजूद सफेद रंग की लट होती है जो विभिन्न फसलों एवं सब्जियों पायी जाती है। किसान भाइयों पिछले सालो से बहुत सारे किसानों की शिकायत आ रही कि सोयाबीन हल्की पीली पड़कर खड़ी-खड़ी सूख रही है।

गोबर का सफेद गिडार जो अधिकतर खेतों में पाया जाता है जिसको व्हाईट ग्रब (white groub) कहा जाता है। यह कीड़ा ज्यादातर मूँगफली मे देखा गया है पर कुछ समय से ये सोयाबीन फसल में ओर अन्य फसलो की जड़ क्षेत्र में पाया गया है। यह कीट की खास बात यह है की ये फसल की जड़ो को अंदर ही अंदर खा कर फसल को पूर्ण रूप से फसल को खत्म कर देता है और इससे किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जिसका सीधे उत्पादन पर असर पड़ता है।

सोयाबीन की उन्नत खेती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.kisaanhelpline.com/crops/kharif/1_Soybean

खरपतवार उन्मूलन
  • सोयाबीन की फसल जहां पर 15-25 दिन की हो गयी है, वहां पर वर्तमान में खरपतवार नियंत्रण आवश्यक है।
  • खरपतवार नियंत्रण के लिए इमिझाथाइपर/ क्विझालोफॉप इथाइल / क्विझालोकॉप-पी-टेफरील/ फिनोक्सीप्रॉप-पी-इथाइल/क्विझालोफॉप इथाइल/ क्विझालोफॉप-पी-टेफूरील / फिनोक्सीप्राप-पी इथाइल एक लीटर/हेक्टेयर या क्लोरीमुरान इथाइल ( 36 ग्राम प्रति हेक्टेयर) रसायनों का छिड़काव कर सकते हैं।
किट नियंत्रण के उपाय
यदि ऐसी बीमारी कही आपके खेत की फसल में निरक्षण कर पोधे की जड़ को खोदकर देखे यदि व्हाईट गर्व (सफेद) कीडा दिखाई दे तो आप तत्काल नियंत्रण करने हेतु फिप्रोनिल 0.3p GR या कारटाप हाइड्रा क्लोराइड 4p GR 10-15 किलोग्राम प्रति एकड या कार्बोफ्यूरान 3 G 7 किलो ग्राम प्रति बिघा के मान से साबुत या यूरिया / बालू रेत में मिलाकर फसल में उपयोग करें, यदि खेत में पर्याप्त नमी न हो व् बारिश की संभावना न हो तब तुरन्त स्प्रिंगकलर फवारा विधि से पर्याप्त नमी की व्यवस्था करे। यदी ये नहीं मिले तो क्लोरीपाईरीफॉस 25 ई.सी. को 1.5 लीटर का छिड़काव करें। या Fenpropathrin 10 % EC1 लीटर + BEAUVERIA BASSIANA 2 kg / एकड़ के मान से बालू रेत या मिट्टी में मिलाकर फसल में उपयोग करें।

लक्षण
व्हाईट गर्व अधिकतर 35 से 45 दिन की अवस्था में दिखाई देता है, कुछ जगह जहाँ पूर्व में भी इसके द्वारा हानि हुई है वहा अहतयात के तोर पर पूर्व में दवाई का उपयोग करना सुनश्चित करें। 


कृषि रक्षा रसायानों के छिड़काव के समय क्या-क्या सावधानियां बरतें ?
  • हवा के विपरीत दिशा में छिड़काव करें। 
  • माउथ मास्कर लगाये या मुहं पर कपड़ा बांधे।
  • कोई वस्तुक न खाये।
  • छिड़काव के बाद स्नानन कर लें ।
  • बाल्टी और यंत्र को धो डाले ।
  • खाली पैकिट डिब्बे मिट्टी में गाड़ दें।
नोट - पिछले सालो में शिनजेंन सोयाबीन व गन्ने में बीजोपचार और सफेद गिंडार के लिए ड्रेचिंग में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर चुका है। साथ ही कपास में हरा मच्छर, तेला, आदि के लिए एक मात्र बहु उपयोगी कीटनाशक सिद्ध हुआ हे अतः किसान भाइयो अगर आपके खेत पर सफेद गिडार समस्या है तो एक बार फिप्रोनिल 0.3p GR को उपयोग करके जरूर देखें और अधिक जानकारी के लिए आप कृषि विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।

निष्कर्ष
किसान भाई ऊपर दी गई जानकारी को अपनाकर सफेद गिडार नामक इस कीट से आसानी बचा सकते है ओर फसल मे शिनजेंन या कात्सु (कारटाप हाइड्रा क्लोराइड) के प्रयोग मे लाकर उचित पैदावार प्राप्त कर सकते है।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline