Soybean Crop : किसानों को अपनी सोयाबीन की फसल को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी है कि वे सही समय पर कीटों और बीमारियों की पहचान करें और उन पर नियंत्रण करें।
सफेद गिडार कीट
सफेद गिडार भूमिगत कीट है जोकि छोटी जड़ों का खाकर नष्ट कर देता है तथा पौधा सूख जाता है। इस कीट के नर मादा वयस्क मई से जुलाई तक वर्षा के तुरंत बाद निकलते हैं।
यह प्रकृति में मौजूद सफेद रंग की लट होती है जो विभिन्न फसलों एवं सब्जियों पायी जाती है। किसान भाइयों पिछले सालो से बहुत सारे किसानों की शिकायत आ रही कि सोयाबीन हल्की पीली पड़कर खड़ी खड़ी सूख रही है। अधिकतर स्थान पर जमीन मे गोबर का सफेद गिडार पाया जिसको व्हाईट ग्रब (white groub) कहा जाता है। यह कीड़ा ज्यादातर मूँगफली मे देखा गया है पर कुछ समय से ये सोयाबीन फसल (Soybean Crop) में ओर अन्य फसलो की जड़ क्षेत्र में पाया गया है। यह कीट की खास बात यह है की ये फसल की जड़ो को अंदर ही अंदर खा कर फसल को पूर्ण रूप से फसल को खत्म कर देता है और इससे किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ता है 1
खरपतवार नियंत्रण
- सोयाबीन की फसल जहां पर 15-25 दिन की हो गयी है, वहां पर वर्तमान में खरपतवार नियंत्रण आवश्यक है।
- खरपतवार नियंत्रण के लिए इमिझाथाइपर/ क्विझालोफॉप इथाइल/ क्विझालोकॉप-पी-टेफूरील/ फिनोक्सीप्रॉप-पी-इथाइल /क्विझालोफॉप इथाइल / क्विझालोफॉप-पी-टेफ्रील/ फिनोक्सीप्राप-पी- इथाइल एक लीटर/हेक्टेयर या क्लोरीमुरान इथाइल (36 ग्राम प्रति हेक्टेयर) रसायनों का छिड़काव कर सकते हैं।
नियंत्रण
यदि ऐसी बीमारी कही आपके खेत की फसल में निरक्षण कर पोधे की जड़ को खोदकर देखे यदि व्हाईट गर्व (सफेद) कीड़ा दिखाई दे तो आप तत्काल नियंत्रण करने हेतु शिनजेंन (फिप्रोनिल 0.3p GR) या कात्सु (कारटाप हाइड्रा क्लोराइड 4b GR ) 10-15 किलोग्राम प्रति एकड या कार्बोफ्यूरान 3 जी 7 किलो ग्राम प्रति बीघा के मान से साबुत या यूरिया/बालू रेत में मिलाकर फसल में उपयोग करें, यदि खेत में पर्याप्त नमी न हो व् बारिश की संभावना न हो तब तुरन्त स्प्रिंगकलर फवारा विधि से पर्याप्त नमी की व्यवस्था करे। यदी ये नही मिले तो क्लोरीपाईरीफॉस 25 ई.सी. को 1.5 लीटर का छिड़काव करें।
लक्षण
व्हाईट गर्व अधिकतर 35 से 45 दिन की अवस्था में दिखाई देता है, कुछ जगह जहाँ पूर्व में भी इसके द्वारा हानि हुई है वहा अहतयात के तोर पर पूर्व में दवाई का उपयोग करना सुनश्चित करें।
कृषि रक्षा रसायानों के छिड़काव के समय क्या-क्या सावधानियां बरतें ?
- हवा के विपरीत दिशा में छिड़काव करें।
- माउथ मास्कर लगाये या मुहं पर कपड़ा बांधे।
- कोई वस्तुक न खाये।
- छिड़काव के बाद स्नानन कर लें।
- बाल्टीव और यंत्र को धो डाले।
- खाली पैकिट डिब्बे मिट्टी में गाड़ दें।
किसान भाई ऊपर दी गई जानकारी को अपनाकर सफेद गिडार नामक इस कीट से आसानी बचा सकते है ओर फसल मे कारटाप हाइड्रा क्लोराइड के प्रयोग मे लाकर उचित पैदावार प्राप्त कर सकते है ।