सरसों कुल की फसलों पर लगभग तीन दर्जन से भी अधिक हानिकारक कीटों का आक्रमण होता जिसमें से माहूं एवं आरा मक्खी मुख्य कीट हैं। माहूं कीट लगभग 35 से 70 प्रतिशत तक उपज में हानि एवं 5-10 प्रतिशत तक तेल की प्राप्ति में कमी करता है। जब कीट का प्रकोप औसतन 25 कीट प्रति पौधा या 10 प्रतिशत पौधों पर हो जाए, तो इनमें से किसी एक कीटनाशक का प्रयोग जैसे इमिडाक्लारेप्रिड (17.8 प्रतिशत) का 20-25 ग्राम या मोनोक्रोटोफॉस 35 डब्ल्यू.एस.सी. सक्रिय तत्व/हैक्टर या डाइमेथोएट 30 ई.सी. या मिथाइल डिमेटान 25 ई.सी. या क्यूनालफॉस 25 ई.सी. या फॉस्फोमिडान 85 डब्ल्यू. एस. सी. 250 मि.ली. या थायामिडान 25 ई. सी. 1000 मि.ली. प्रति हैक्टर की दर से 600-800 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।