Kisaan Helpline
मन्दसौर: प्याज के भाव में स्थिरता के बाद भी मंडी में बंपर आवक का दौर जारी है। शुक्रवार को 7.5 हजार क्विंटल प्याज नीलाम हुआ। यह इस सीजन में सर्वाधिक है। अब 2 दिन मंडी में अवकाश रहेगा। 28 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार होने से बैंकों का अवकाश है तो 29 नवंबर को रविवार होने से मंडी में नीलामी कार्य स्थगित रहेगा। शुक्रवार को प्याज के भाव क्वालिटी के अनुसार प्रति क्विंटल 400 से 1610 रुपए रहे। दिवाली सीजन निकलने के बाद अब किसानों ने मंडी में माल निकालना शुरू कर दिया है। चांगली के चैनसिंह गौड़ ने बताया इस सीजन में दूसरी बार प्याज नीलामी के लिए लाए। अच्छे भाव मिल रहे हैं। सिंदपन के दिनेश बागरी ने बताया 750 रुपए प्रति क्विंटल के मान से बिक्री हुई। ये औसतन अच्छे भाव हैं।
कुछ दिनों से आवक में लगातार हो रही बढ़ोतरी
दिवाली के बाद कुछ दिनों से प्याज की आवक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। किसानों को क्वालिटी अनुसार बेहतर भाव भी मिल रहे हैं। शुक्रवार को दिनभर में 15 हजार कट्टे प्याज के नीलाम होने की जानकारी है, जो बंपर आवक है। सीजन में सबसे ज्यादा भी। अगले दिनों में बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं। के.सी. पाराशर, सचिव कृषि उपज मंडी मंदसौर
मंडी में हर साल औसतन ढाई लाख क्विंटल प्याज होते नीलाम
मंदसौर मंडी में हर साल औसतन ढाई लाख क्विंटल प्याज की नीलामी होती है। हालांकि सभी सीजन एक समान नहीं होते और आवक में उतार-चढ़ाव बना रहता है। 2011-12 में मंडी में 2 लाख 83 हजार 965 क्विंटल आवक रही। 2012-13 में बढ़कर 3 लाख 18 हजार 120 क्विंटल आवक हुई। 2013-14 में कुछ गिरावट रही और आवक 2 लाख 59 हजार 95 क्विंटल रही। 2014-15 में नए सिरे से तेजी आई और आवक 3 लाख 62 हजार 677 क्विंटल जो पहुंची, जो बीते 4 सालों में सर्वाधिक है। ताजा सत्र 2015-16 के दौरान अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में सवा लाख क्विंटल आवक हो चुकी है।
अगस्त-सितंबर के बीच तीन गुना थे भाव
अगस्त-सितंबर के बीच बाजार में एक किलो प्याज के भाव 40 से लेकर 80 रुपए किलो तक थे। उस वक्त मंडी में प्याज की रोज आवक 600 से 1300 कट्टे थी। औसत भाव न्यूनतम 1200 से लेकर अधिकतम 4800 रुपए तक रहे थे। अब सीजन जोरों पर है और आवक शुरू होने पर औसत भाव 400 रुपए से लेकर अधिकतम 1700 रुपए के आसपास स्तर पर चल रहे हैं।
सप्ताहभर में प्याज
वार आवक न्यूनतम अधिकतम
शुक्रवार 15000 400 1610
गुरुवार 9000 350 1600
बुधवार अवकाश - -
मंगलवार 14000 380 1600
सोमवार 14000 420 1530
रविवार अवकाश - -
शनिवार 12000 400 1770
(आवक कट्टे में, भाव रुपए प्रति क्विंटल।)
Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.
© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline