जानिए सरसों के भूसे से कार्बनिक खाद बनाने का सरल तरीका

जानिए सरसों के भूसे से कार्बनिक खाद बनाने का सरल तरीका
News Banner Image

Kisaan Helpline

Crops Mar 23, 2023

वर्तमान समय में किसान की जमीन पथरीली व कठोर हो गई है, जिससे उत्पादन लगातार घट रहा है। कारण है रासायनिक खाद का अंधाधुंध प्रयोग। वहीं, खेतों की बदहाली का असर आम आदमी के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। क्योंकि रासायनिक खाद के अंधाधुंध प्रयोग से जमीन में मौजूद किसान का मित्र कीड़ा (केंचुआ) मर गया है। जो जमीन को भुरभुरा बना देता है। आज किसान की नासमझी ने कम समय में अधिक उत्पादन प्राप्त करने की होड़ में खेतों में रासायनिक खादों का प्रयोग कर भूमि की उर्वरता शक्ति को कम कर दिया है। इससे खेतों की उत्पादकता लगातार घट रही है।

सरसों के भूसे का सही प्रयोग

सरसों का भूसा प्रायः किसान को मार्च-अप्रैल में मिलता हैं। किसान सरसों के भूसे को या तो खुद जला देता है या मुफ्त में / बहुत कम कीमत में औद्योगिक ईकाई वालों को ईंधन के लिए बेच देते है। किसान भाई को सरसों के भूसे जलाने के बजाय वह इस भूसे का उपयोग कार्बनिक खाद बनाने में करें तो बेहतर होगा। तो आइये जानते है कैसे सरसों के भूसे से कार्बनिक खाद बनाया जा सकता है। 

सरसों के भूसे से कार्बनिक खाद बनाने का तरीका
  • सरसों के भूसे से कार्बनिक खाद बनाने के लिए पहले एक आयताकार गड्ढा जिसकी लम्बाई 2 मीटर चौड़ाई 1.5 मीटर एवं गहराई 1 मीटर हो तैयार करते हैं। 
  • गड्ढे की दीवारों को भीतर से गोबर एवं भारी मिट्टी से अच्छी तरह लिपाई करें ताकि पानी का अन्दर रिसाव नहीं हो सके। 
  • इस गड्ढे में 80 किग्रा सरसों का मूसा 20 किग्रा ताजा गोबर 10 किग्रा भारी मिट्टी एवं 1 किग्रा यूरिया डालते है। 
  • इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाते हुए पानी का छिड़काव करते हैं तथा एक महीने बाद 1500-2000 केंचुए एवं 200 ग्राम ट्राइकोडर्मा विरडी मिलाते है तथा ढ़क देते हैं।
  • मिश्रण को 10-15 दिन बाद पलट दें तथा 25-30 प्रतिशत नमी बनाये रखें। 
  • इस विधि से 100 दिन में सरसों के भूसे से अच्छी कार्बनिक खाद बनकर तैयार हो जाती है।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline