जैसा की हम सभी जानते है की जायद के इस सीजन में किसान भाई कई फसल की बुवाई शुरू करते है, यदि किसान भाई मौसम के अनुसार फसल की बुवाई करते है तो आने वाले मई माह में किसान भाई को किस फसल और सब्जियों की बुवाई करनी चाहिए जिससे उन्हें गर्मी के इस सीजन में अच्छा पैदावार और अधिक लाभ प्राप्त हो।
एक अच्छी फसल की पैदावार के लिए फसल की समय पर बुवाई और उसकी देखभाल करना बहुत जरुरी होती है। आने वाले (वैशाख - ज्येष्ठ) गर्मी के इस मौसम में किसान भाई को उन फसलों बुवाई करना उचित होता है जिसकी मौसम के अनुसार बाजार में मांग हो जिससे किसान भाई को उन फसलों की अच्छी कीमत मिले और उन्हें अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सके।
मई में करे इन प्रमुख फसल और सब्जियों की बुवाई
मई के इस महीने किसान भाई अदरक, अरबी , हल्दी इन प्रमुख फसल की बुवाई शुरू कर सकते है साथ ही किसान भाई मक्का, ज्वार की बुवाई भी कर सकते है। किसान भाई को मई के महीने में गिरने वाली गर्मी को देखते हुए आम की फसल की देखभाल और समय पर सिंचाई करनी चाइये। किसान भाई को अपने खेत में रबी की फसल कटाई के बाद खेत की अच्छे से सफाई करनी चाइये।
मई के इस महीने में इन प्रमुख सब्जियों की बुवाई भी कर सकते है जैसे
- उत्तर भारत के किसान मई में प्याज, काली मिर्च और बैंगन इन सब्जियों की बुवाई करे।
- मध्य भारत के किसान फूलगोभी, बैंगन, प्याज, मिर्च, और मूली इन प्रमुख सब्जियों को लगा सकते है।
- दक्षिण भारत के किसान मई में भिंडी, प्याज, और मिर्च इन प्रमुख सब्जियों को लगा सकते है।
साथ ही किसान भाई ध्यान दे गर्मी के इस मौसम में अधिक गर्मी से अपनी फसल की समय - समय पर सिंचाई करे और अपनी फसल की रोग से देखभाल करे।