गेंहू की खेती की अहम् जानकारी, पढ़े और अच्छा उत्पादन प्राप्त करे

गेंहू की खेती की अहम् जानकारी, पढ़े और अच्छा उत्पादन प्राप्त करे
News Banner Image

Kisaan Helpline

Crops Oct 14, 2019

गेंहू की अच्छी लहलहाती फसल और अच्छी मात्रा में उत्पादन को प्राप्त करने के लिए ये जानकारी लाभदायक है, निचे दी गई जानकारी के जरिये किसान अपनी फसल की किस्म का आसानी से चयन कर सकते है। 

सिंचित अवस्था में समय से बुवाई करने की सही अवधि और किस्मो की जानकारी- इन किस्मो की बुवाई का सही समय 10 नवम्बर से 25 नवम्बर माना गया है, जैसे की डब्ल्यू- एच- ८९६, एच डी- 2851, एच डी- 2894, एच डी- 2687, डी बी डब्ल्यू- 17, पी बी डब्ल्यू- 550, पी बी डब्ल्यू- 502, एच डी- 2967, एच डी- 4713, डब्ल्यू एच- 542 और यू पी- 2338 आदि प्रमुख है। 

सिंचित अवस्था में देरी से बुवाई करने पर अवधि और उन्नत किस्मे-  निम्नलिखित किस्मो में गेंहू की बुवाई का उपयुक्त समय 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर माना गया है, इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर डब्ल्यू एच- 1021, पी बी डब्ल्यू- ५९०, राज- 3765, पी बी डब्ल्यू- 373, एच डी- 2985, डब्ल्यू आर- 544, डी बी डब्ल्यू- 16, और यू पी- 2425 आदि प्रमुख है।

खेतो की असिंचित अवस्था में समय से बुवाई के लिए किस्मे- पी बी डब्ल्यू- 299, डब्ल्यू एच- 533, एच डी- 2888, पी बी डब्ल्यू- 396, पी बी डब्ल्यू- 175 और कुन्दन आदि प्रमुख है|

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline