गर्मी के इस सीजन में यदि आप बुवाई के लिए अगली फसल का सोच बना रहे हो तो खेरी की खेती इस सीजन में आपको अच्छा लाभ दे सकती है। अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए खीरे की खेती की शुरुआत इस गर्मी में कर सकते हो क्यों की पिछले सालो से गर्मी के इस सीजन में बाजारों में इसकी मांग बहुत देखने को मिलती है और कीमत भी अच्छी मिलती है। खीरे की खेती करके अच्छा लाभ प्राप्त किआ जा सकता है। इसकी खेती करने से लागत भी कम लगती है और उत्पादन भी अच्छा प्राप्त कर सकते है। कम लागत में अधिक मुनाफे का सोधा इस फसल से किसान भाई प्राप्त कर सकता है।
अधिक उत्पादन के लिए इस प्रकार करे खीरे की बुवाई
गर्मी के इस सीजन में यदि आप खीरे की बुवाई कर रहे है तो सबसे पहले एक अच्छी नमी वाली भूमि का चयन करना चाहिए, जिस भूमि का PH मान 6 और 7 के बिच हो ऐसी भूमि में इसकी बुवाई करना चाहिए। खीरे की खेती की सबसे अच्छी बात यह है की इसकी खेती हम सभी प्रकार की मिट्टी में कर सकते है और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते है विशेषतः बुलई दोमट मिट्टी या दोमट मिट्टी इसकी बुवाई के लिए अच्छी होती है साथ ही अच्छी जल निकासी करनी चाहिए, भूमि को समतल भुरभुरा बनाना चाहिए और खेत में 2 से 3 जुताई करनी चाहिए, पाटा लगाकर जुताई करनी चाहिए और नालिया बनानी चाहिए। साथ ही देशी खाद डालनी चाहिए। खीरे की फसल सबसे कम समय में तैयार हो जाती है, यह मात्र 2 से 3 महीने में प्राप्त की जाने वाली फसल है।
कम समय, कम लागत और अधिक मुनाफा किसान भाई इस फसल से प्राप्त कर सकते है।
साथ ही सरकार द्वारा खीरे की फसल पर सब्सिडी भी मिलती है जो किसान खीरे बुवाई करता है वह सरकार से सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है। वैसे तो बाजार में खीरे ककड़ी की मांग अब बहुत देखने को मिलती है किसान भाई डायरेक्ट बाजार में भी इसको बेच कर लाभ प्राप्त कर सकते है।