1. गन्ने की देर से बोई गयी फसल में निराई - गुड़ाई करने के बाद इस माह मिट्टी चढ़ाने का कार्य पूरा कर लें।
2. जल निकास का उचित प्रबंधन करें।
3. वर्षा के दिनों में पर्याप्त वर्षा न होने पर 15 - 20 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करते रहें।
4. शरदकालीन गन्ने को गिरने से बचाने के लिए बंधाई अवश्य करें।
5. गन्ने की नई प्रजाति को - 0238 चोटीबेधक की मादा तिल्ली जुलाई में पत्तियों की निचली सतह पर समूह में अण्डे देती है।
6. अण्डे वाली पत्तियों को नष्ट कर दें तथा कार्बोफ्यूरान 3 जी . 25 कि . ग्रा . प्रति हैक्टर की दर से प्रयोग करें।
7. चोटीबेधक के नियंत्रण के लिए 4 ट्राइकोकार्ड प्रति हैक्टर की दर से प्रयोग करें।
8. गुरदासपुर बेधक के नियंत्रण के लिए सूखे अगोले को काटकर जमीन में दबा दें तथा क्लोरोपायरीफॉस 20 ई . सी . प्रति लीटर प्रति हैक्टर की दर से छिड़काव करें।
9. सफेद गिडार के नियंत्रण के लिए लाइट ट्रैप या पौधों पर कीटनाशी का छिड़काव कर नियंत्रण करें।