यह धारीदार गुलाबी पीले या सफेद रंग का कीट होता है। इस कीट की गिडार ही नुकसान पहुंचाती है। फसल की प्रारम्भिक अवस्था में इसके प्रकोप से पौधों का मुख्य तना सूख जाता है।
इसके नियंत्रण के लिए अगर डेड हार्ट की संख्या 5 प्रतिशत या ज्यादा हो जाये तो तनाछेदक कीट के नियंत्रण के लिए डाईमेक्रान 590 मि.ली. प्रति हैक्टर या मोनोक्रोटोफॉस ( 36 ई.सी.) 1.4 लीटर प्रति हैक्टर या कोरबा 2.5 लीटर प्रति हैक्टर या कार्टेप हाइड्रोक्लोराइड 4 जी 25 कि.ग्रा. प्रति हैक्टर या क्यूरालफॉस ( 5 जी ) 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टर या फोरेट ( 10 जी ) 10 कि.ग्रा. प्रति हैक्टर या यूराडॉन ( 3 जी ) 25 कि.ग्रा. प्रति हैक्टर या कुइनलफॉस 20 ई.सी. प्रति 2 मि.ली. प्रति लीटर की दर से 500 - 700 लीटर पानी में घोलकर 3 - 4 सें.मी. खड़े पानी में छिड़काव करें।
लाइट ट्रैप द्वारा पकड़कर भी इसकी रोकथाम की जा सकती है। रोपाई के 30 दिनों बाद से ट्राइकोकार्ड 1 - 1.5 लाख अंडे प्रति हैक्टर प्रति सप्ताह की दर से 2 - 6 सप्ताह तक प्रयोग करें।