गर्मियों के मौसम में किसान भाई कई तरह की फसल की बुवाई करते है। किसान गर्मी के मौसम में आने वाले अप्रैल महीने में उड़द की बुवाई कर सकता है क्योंकी उड़द बुवाई का यह समय हमारे कृषि वैज्ञानिक द्वारा उचित समय बताया गया है। जैसा की हम सभी जानते है उड़द एक दलहनीय फसल है उड़द दलहनीय फसल में पहले स्थान पर आती है। हमारे सभी के घर में इसकी दाल बनाई जाती है जो स्वादिस्ट होती है और यह हमारे शरीर के लिए लाभदायक होती है इसके खाने से शरीर को प्रोटीन प्राप्त होता है। बाजार में इसकी अच्छी मांग होती है जिससे इसकी कीमत भी हमे अच्छी प्राप्त होती है।
बुवाई का समय:
उड़द के अच्छे उत्पादन के लिए गर्मी का मौसम इसकी बुवाई के लिए अच्छा होता है, क्योकि इसके बीज गर्म जलवायु में अचे अंकुरित होते है। यदि कोई किसान इसकी बुवाई करने का सोच रहा है तो वह अप्रैल महीने में इसकी बुवाई कर सकता है।
बुवाई के लिए भूमि:
उड़द की बुवाई के हमे जिस भूमि का 6 से 8 p.h. मान हो उस भूमि इसकी बुवाई करना चाहिए। बुवाई से पहले भूमि को अच्छे से समतल कर लेना चाइये जिससे भूमि में जल निकासी अच्छे से हो और भूमि में बीज बुवाई के लिए बीज को 4 cm की गहराई में बोना चाहिए ताकि बीज अच्छे से अंकुरित हो। बुवाई के बाद समय समय पर हमे इसकी सिचाई करनी चाइए जिससे पौधे का विकास सही हो सके।
साथ ही इसमें कोई रोग न लगे इसके लिए हमे इसका रखरखाव और निगरानी में रखना चाइये। उड़द की फसल लगभग 65 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है इस फसल को बोने एक फायदा यह है की यह फसल भूमि को खाद प्रदान करती है जिसका असर इसके बाद बोई जाने वाली फसल के लिए अच्छा होता है।