गुलाब की खेती: जैसा की आज कल किसान फूलो की खेती करना ज्यादा पसंद करने लगे है। फूलो की खेती के बारे में बात करे तो कम लागत और अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए किसान गुलाब के फूल Rose Farming की खेती कर सकता है। भारत के कई राज्यों में इसकी खेती करके अधिक मात्रा में उत्पादन किया जाता है जैसे महाराष्ट, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और कर्नाटक है साथ ही अब उतर भारत में भी इसकी खेती अधिक होने लगी है।
जैसा की हम सब जानते है गुलाब के फूल की मांग बाजार में पुरे वर्ष देखी जाती है और यह पुरे वर्ष अच्छी कीमतों में बिकते है वर्तमान में इसकी कीमत 70 रूपए किलो है। गुलाब के फूल की मांग बाजार में इस लिए भी होती है क्योकि गुलाब से कई प्रकार से उपयोग होता है गुलाब के फूल से गुलाब जल को बनाया जाता है जिसका उपयोग आखों में डालने के लिए किया जाता है साथ ही गुलाब के फूल से तेल बनता है और गुलाब के फूलो को सूखा कर गुलकंद भी बनाया जाता है जिसको बाजार में बेज कर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है।
गुलाब की बुवाई हम खेत में खुले जगह पर गमलो में अपनी घर की छतो पर पाली हाउस इन सभी स्थानों पर कर सकते है। गुलाब की बुवाई के लिए रेतीली मिटटी सबसे अच्छी होती है। तापमान की बात करे तो इसकी खेती के लिए तापमान 15 से 18 तक होना चाइये इनके बीच के तापमान में इसके पौधे में वृद्धि अच्छी होती है।
ज्यादा किसान तो इसकी बुवाई कलम करके भी करते है साथी ही इसके बीज से भी इसकी बुवाई कर सकते है या नर्सरी से इसके पौधे लाकर भी इसकी बुवाई की जा सकती है। गुलाब की सिचाई के लिए ज्यादा पानी की जरुरत भी नहीं होती है और निंदाई भी कम करनी होती है।
यदि किसान गुलाब की खेती करे तो वह पुरे साल में लाखो रूपए प्राप्त कर सकता है। गुलाब के पौधे से जब फूल निकलना शुरू हो जाते है तो यह पुरे वर्ष आते रहते है जिससे किसान इसको पुरे वर्ष बेच कर कमाई कर सकता है।