शिवपुरी (ग्वालियर). प्याज की कीमतें कई बार केंद्र और राज्य सरकारों को परेशानी में डाल चुकी हैं लेकिन इन दिनों शिवपुरी मंडी प्याज की बहार से गुलजार है। बुधवार को गांधी पार्क के मैदान में 350 ट्रॉली प्याज पहुंचा। एक ट्रॉली में 16 क्विंटल प्याज। इस हिसाब से 5600 क्विंटल प्याज पहुंचा। जिस पर किसानों को 1200 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे। कुल मिला कर 670000 मंडी पहुंचा प्याज।
यूपी और बिहार के ज्यादा खरीदार : यहां से प्याज उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली और बिहार तक जाता है। यहां का 75 प्रतिशत प्याज बाहर जाता है।
व्यापारी मुनाफे में : किसान को अधिकतम 1200 रुपए क्विंटल, यानी एक ट्रॉली प्याज 19200 रुपए में बेचना पड़ रहा है।
इसमें से 3040 रुपए बिचौलिए के होते हैं, जबकि किसान को 16160 रुपए मिलते हैं। व्यापारी 1700 रुपए क्विंटल में बाहर भेज रहे हैं। यानी प्रति ट्रॉली 8 हजार रुपए अधिक मुनाफा।
पिछले साल से महंगा है : पिछले साल किसान की प्याज 800 रुपए क्विंटल तक बिका, जबकि इस बार 1200 रुपए क्विंटल बिक रहा है। व्यापारियों का कहना है कि आवक के समय ही प्याज के दाम पिछले साल से 4 रुपए किलो ज्यादा हैं। इससे साफ है कि बाद में कीमत और बढ़ेगी। अगले साल लोगों को प्याज महंगा मिलेगा।
>12.50 लाख क्विंटल जिले में प्याज का उत्पादन
>5000 हेक्टेयर जिले में प्याज का रकबा
>1200 रुपए क्विंटल के मान से जिले में किसानों की प्याज 1 अरब 50 करोड़ रुपए का बिकेगा।
>12 लाख 50 हजार क्विंटल इस तरह जिले में प्याज का कुल उत्पादन