कृषि के लिए उपयोगी कृषि मशीनरी उच्च तकनीक वाले कृषि यंत्रों की अंतराष्ट्रीय प्रदर्षनी आईमा एग्रीमेक 5 से 7 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रही है।
यह प्रतिष्ठित प्रदर्षनी दिल्ली में आईएआरआई के पूसा परिसर में होगी। इसका तत्वाधान फिक्की एंव इटालियन एग्री मशीनरी मेन्यूफैक्चरर्स फेडरेषन के तहत होगा।
यह प्रदर्शनी हर दो वर्ष के अंतराल में आयोजित होती है। प्रदर्षनी में भारी संख्या में एग्जीबिटर्स एंव विजिटर्स भी भाग लेते है। पिछले रिकॉर्ड के अनुसार इससे पहले साल 2017 में आईमा कृषि प्रदर्षनी में 400 स्टाॅल लगे थे और 40 देशो के लगभग 42000 हजार विजिटर्स ने भागीदारी कर इसे सफल बनाया था।
आपको बता दे की इस प्रदर्शनी में ट्रेक्टर कम्बाईन हारवेस्टर, टिलिंग इक्टिपमेंट, इरीगेषन, प्लांट प्रोटेक्षन सिस्टम् खेती में लगने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कंपनियां विशाल पैमाने पर हिस्सेदारी कर रही है।
गत् वर्ष भारत में 8 लाख ट्रैक्टरो की बिक्री हुई थी वहीं यूएसए में केवल 2 लाख और पूरी यूरोपियन यूनियन के सदस्य देषो में 1 लाख 70 हजार ट्रेक्टर बिके थे।