अगर आप हैरान है ये सुन के तो हम आपको बता दे की ये सच है, आईआईटी मद्रास के छात्रों ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है। इस ड्रोन के जरिये फसलों पर कीटनाशक का तेजी से छिड़काव किया जा सकेगा। सामान्य गति के मुकाबले इससे 10 गुना तेजी से कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है , इस को छात्रों ने एग्रीकॉप्टर का नाम दिया है। इस एग्रीकॉप्टर में लगे कैमरे से फसलों की सेहत पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी।
15 लीटर ले जाने की क्षमता
आईआईटी मद्रास के सेंटर फॉर इनोवेशन के रिसर्च के अनुसार, कीटनाशक का छिड़काव करने पर लोगों की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है। इस ड्रोन को विकसित करने का लक्ष्य किसानों और मजदूरों पर जहरीले रसीले रसायनों का प्रभाव रोकने के लिए किया है। आईआईटी छात्र ऋषभ वर्मा के अनुसार ड्रोन में लगा हुआ अत्याधुनिक मल्टीस्पैक्ट्रल इमेजिंग कैमरा फसल की सेहत के आधार पर खेत का स्मार्ट मैप बनाने में काफी मदद करेगा। जिससे किसानो को फसल की सेहत के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी।
एग्रीक्रॉप्टर को तैयार करने में 5.1 लाख रूपए की लागत आई है। एयरोस्पेस इंजीनियंरिग के छात्र कवि कैलाश के मुताबिक यह 15 लीटर कीटनाशक ले जाने की क्षमता वाला एक एग्रीकॉप्टर ड्रोन है। इसका सबसे बड़ा लक्ष्य है कि कीटनाशक का छिड़काव 10 गुना तेजी से हो। आम तरीके से किये जाने वाले छिड़काव से किसानों की सेहत पर जो बुरा असर पड़ता है, उसे ध्यान में रखते हुए इस तकनीक को बनाया गया है।