प्रदेश के राज्य शासन कृषि विभाग ने गत दिनों कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया है कि अब जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभाग, पन्ना, बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर एवं बड़वानी जिलों में 70 प्रतिशत यूरिया तथा शेष जिलों में 60 प्रतिशत यूरिया मार्कफेड के माध्यम से वितरित किया जाएगा। इसका मतलब यह है की, आकड़ो के अनुसार 30 से 40 फीसदी यूरिया निजी क्षेत्र में विक्रय कर सकेंगे।
इसके अलावा बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि डीएपी एवं एमओपी- 60-60 प्रतिशत, एसएसपी-55 प्रतिशत एवं एनपीके 80 प्रतिशत का वितरण भी मार्कफेड के माध्यम से ही होगा।