उदयपुर. ये मल्टी परपज बाइक है। इससे शहर भी घुम आते हैं और खेतों की जुताई भी करते हैं। पशुओं के पालने की परेशानी और ट्रैक्टर खरीदने के रुपए नहीं होने से जुगाड़ निकाला। किसान औंकार लाल जाट ने मोटरसाइकिल में तीन कलपा लगाया और करने लगे खेतों की जुताई। इस जुगाड़ से वे 15 बीघा एक दिन में खेत जोतते हैं जबकि बैलों से 8 बीघा ही हो पाता है। इससे वे दोहरा काम कर पाते हैं।
टेक्नाेलॉजी : सेटेलाइट से पढ़ाई
इंफॉर्मेशनएंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) के थर्ड फेज वाले स्कूल में बुधवार को सत्र के पहले दिन लाइव क्लासेस हुई। इसमें जिले के 106 स्कूलों में स्टूडेंट्स को मैथ, साइंस इंग्लिश विषय की लाइव क्लास में सेटेलाइट से पढ़ाया गया। इसमें शहर के तीन स्कूलों में भी पढ़ाया गया। हालांकि 24 स्कूलों में एलईडी नहीं चल पाने से लाइव क्लासेस नहीं हो पाई। बताया गया कि यह गतिविधि वर्ष भर चलने वाली है। जो सवाल बच्चों को समझ नहीं आए। उन्हें समझाने के लिए संबंधित विषय के शिक्षक भी मौजूद रहे।