देश की केंद्र व राज्य सरकार आये दिन नई – नई योजनाएं लाती रहती हैं। सरकार द्वारा किसानो के लिए काफी प्रयास किये जाते है। इसके चलते बिहार सरकार, राज्य के लोगों के लिए एक बड़ी योजना लेकर आयी है। बिहार की जनता के सामने समस्या थी की, वहाँ के लोगो के पास जमीन न होने के कारण या फिर जमीन खाली न होने की वजह से सब्जी की खेती नहीं कर पा रहे हैं, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाने के उद्देश्य से घरों की छतों पर बागवानी करवाने की योजना बनाई है, इसके अंतर्गत सब्जी उगाने के लिए लोग अब घर की छतों का उपयोग कर उत्पादन कर सकते हैं। इसके लिए बिहार सरकार 50 फीसद सब्सिडी भी मुहैया कराएगी। कृषि विभाग बिहार सरकार की 'रूफटॉप गार्डनिंग' नामक यह योजना की शुरुआत के लिए इन शहरों को शामिल किया गया है, पहले चरण में राज्य के पांच शहरों - पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और बिहारशरीफ में लागू होगी। अगर इसमें सफलता मिलेगी तो आने वाले समय में इसे राज्य के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा।
इसके चलते बिहार के कृषि मंत्री प्रेम सिंह के मुताबिक इससे होने वाले कुछ फायदों के बारे में भी बताया गया, छत पर सब्जी उपजाने के लिए न ज्यादा मिट्टी की आवश्यकता होगी और न ही समुचित सिंचाई के लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता पड़ेगी। लाभार्थियों को सब्जी की उपज करने के लिए प्लास्टिक सीट, पॉट, कंटेनर, ट्रे, बीज आदि दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया में एक व्यक्ति को एक ही इकाई दी जाएगी। इस योजना के लक्ष्य और प्रारूप को लेकर सरकार का मानना है कि इस योजना के सफल होने के बाद शहर के लोगों को भी हरी और ताजा सब्जियां मिल सकेंगी तथा शहरी क्षेत्रों में पयार्वरण संतुलन बनाने में भी सहायता मिलेगी।
इस प्रक्रिया में छतों पर बागवानी करने के लिए प्रति 300 वर्ग फीट में कुल लागत 50 हजार रुपये के साथ 'रूफटॉप गार्डनिंग' योजना स्वीकृत की गई है। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 50 फीसद और अधिकतम 25 हजार रुपये प्रति इकाई सब्सिडी देगी।
इस योजना को लेकर कृषि मंत्री सिंह ने ये भी स्पष्ट किया की, “रूफटॉप गार्डनिंग’ के लिए छत पर शेड नेट का भी निर्माण भी करवाया जाएगा। ‘रूफटॉप गार्डन’ बहुत ही आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए विकसित किया जाएगा। छत पर प्लास्टिक शीट बिछाई जाएगी, इसमें खरीफ, रबी और जायद मौसम के लिए सब्जी के बीज व पौध लगेंगे।