नांदेड़: महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जबकि कुछ ऐसे भी इलाके हैं जहां अब तक बारिश नहीं हुई। खेतों में पानी न मिलने के कारण फसल बुवाई में देर हो रही है। ऐसे इलाकों में बारिश के लिए इंद्रदेव को मनाने का सिलसिला जारी है।
पहने नीम के पत्ते
सूखे की मार झेल रहे इलाकों में महाराष्ट्र का नांदेड़ जिला भी शामिल है। यहां के किसानों ने इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए कपड़े उतार कर नीम के पत्ते पहने और पूरे इलाके का चक्कर लगाया। इस तरह के टोटके को लेकर किसानों का मानना है कि ऐसा करने से इंद्र भगवान प्रसन्न होंगे और इलाके में भारी होगी। इस टोटके में गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए।
पिछले साल भी इलाके में कम बारिश के चलते किसानों की फसल चौपट हो गई थी। इस बार मौसम विभाग ने अच्छे मानसून की आस तो जगाई लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है।