जयपुर/जोधपुर. राजधानी में सोमवार शाम को एक घंटे में 16 मिमी बारिश हुई। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। शहर में इस साल अब तक सामान्य की अपेक्षा 40 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है। वहीं पिछली जुलाई की तुलना में अब तक 410.23 फीसदी यानी चार गुना ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 12.50% बारिश हुई है। 19 जिलों में अब तक अच्छी बरसात हुई है, इनमें से पांच जिलों में 60 प्रतिशत से ज्यादा बरसात हो चुकी है। जोधपुर, उदयपुर को छोड़ बाकी संभागों में सामान्य से ज्यादा बरसात हुई है। मौसम विभाग के अनुसार-अगले ढाई महीने में सामान्य बरसात होगी। वहीं स्काईमेट एजेंसी के अनुसार सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा बरसात होगी। जयपुर में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर 13 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
यहां ज्यादा : बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, टोंक, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अलवर, कोटा, बारां और बूंदी में 60% तक ज्यादा बारिश।