रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन 'घोषित समर्थन मूल्य पर किसानों का अधिकार है'
पंजीयन की फसलें - गेहूं
पंजीयन की अवधि - दिनांक 25-01-2021 से 20-02-2021 तक
पंजीयन केंद्र पर समय - प्रातः 05:00 बजे से सायंकाल 07:00 बजे तक रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर
"समर्थन मूल्य रुपये 1975 /- प्रति क्विंटल"
पंजीयन निम्न स्थलों पर किया जा सकेगा -
1. भू-स्वामी - गिरदावरी किसान ऐप्प, कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर/लोकसेवा केंद्र पर गिरदावरी किसान ऍप से, समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्र
2. सिकमीदार और वनाधिकार पट्टाधारी - समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्र
3. जिनका खासरा आधार से लिंक है - मोबाइल ऐप्प एवं एम.पी कियोस्क के माध्यम से
नोट: जिन किसानों का मोबाइल आधार से लिंक नहीं है। वे किसान राजस्व विभाग के माध्यम से अपना आधार नंबर लिंक कराने संबंधित कार्यवाही करें।
पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज:
पूर्व से पंजीकृत किसान - विगत रबी/खरीफ मौसम में किसानों द्वारा खाद्यान विक्रय करने हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराया गया था। ऐसे किसानों को रबी विपणन वर्ष 2021-22 में पंजीयन हेतु किसी दस्तावेज / आवेदन देने की आवश्यकता नहीं होगी। परन्तु किसी प्रकार के परिवर्तन संशोधन की आवश्यकता होने पर दस्तावेज प्रमाण स्वरुप पंजीयन केंद्र पर लाना होंगें एवं बैंक खाता परिवर्तन की दशा में बैंक पासबुक की छायाप्रति।
नवीन किसान - किसानों को समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन की छायाप्रति पंजीयन केंद्र पर उपलब्ध कराना होगी।
सिकमी एवं वन पट्टाधारी किसान - वनाधिकार पट्टाधारी / सिकमीदार किसानों को वन पट्टा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति उपलब्ध कराना होगी।
पंजीयन में भूमि रकबा एवं बोई गयी फसल की जानकारी गिरदावरी डेटाबेस से ली जाएगी (सहमत न होने पर गिरदावरी में दावा / आपत्ति का प्रावधान उपलब्ध होगा)