गेहूँ की उन्नत किस्मों की बुआई हेतु :- सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होने पर गेहूं की बुवाई बीजोपचार उपरांत करें।
किसान भाई, गेहूँ की उन्नत किस्में कुछ इस प्रकार है: अ. शीघ्र पकने वाली:- (सिंचित किस्में) जे. डब्ल्यू 3336, एच. डी. 2864, एच. डी. 2932, लोक - 1, ब. 1-2 पानी वाली किस्में- जे. डब्ल्यू 3173. जे. डब्ल्यू 3020
गेहूँ की 25 दिन की फसल पर खरपतवारनाशी का इस्तेमाल वैज्ञानिकों की सलाह से करें।
चने का पौधा 15-20 से भी की ऊँचाई के हो जाए तब शीर्ष शाखाएँ तोड़ने की प्रक्रिया करें (खुटाई) जिससे प्रति पौधा, फूल एवं फलियों की संख्या में वृद्धि हो सके।
खेतों में नीदा (खरपतवार) नियंत्रण करें।
उखटा रोग का प्रकोप होने पर नजदीकी कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों की सलाह ले। मौसम को देखते हुए चने की इल्ली की निगरानी करे।