इन दिनों देश में प्याज की कीमत लोगो की परेशानी का कारण बनी हुई है। और इसी बिच केंद्र सरकार ने प्याज को लेकर बड़ा फैसला लेते इसके निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
देश भर में प्याज की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस विषय पर इसके पहले केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था की केंद्र के पास पर्याप्त मात्रा में प्याज का स्टॉक रखा हुआ है और अब केंद्र उसके लिए बाकि राज्यों में प्याज की कमी को पूरा करने का काम करने जा रही है। इसका परिणाम ये निकलेगा की प्याज की महंगाई में गिरावट आएगी।
दिल्ली में 24 रुपये किलो प्याज मिलना शुरू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सचिवालय से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दिल्ली में 70 मोबाइल वैन के साथ-साथ राशन की 400 दुकानों से 23.90 रुपये किलो के हिसाब से लोगों को प्याज दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि अभी 70 छोटे टेंपो के द्वारा सभी विधानसभाओं में प्याज बेचा जा रहा है। आने वाली 4 अक्टूबर को बड़े टेम्पो से बेचने का टेंडर भी ओपन होगा। आम लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने 23.90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचने का फैसला किया है। और इसके अलावा एक व्यक्ति को अधिकतम 5 किलो प्याज एक दिन में मिलेगा।
समय सारणी के आधार पर प्याज बेचने का काम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।