प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देश की केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए 30 जून तक बिहार राज्य के लगभग 43 लाख, 49 हजार 174 किसानों ने आवेदन दिया है। वहीं दूसरी और राज्य सरकार ने 26 लाख, 54 हजार किसानों के दावे को सही पाते हुए केंद्र सरकार को प्रथम किस्त की धनराशि को भेज दिया गया है। देखा जाये तो देश की केंद्र सरकार ने अब तक आठ लाख, 77 हजार 727 किसानों को उनके बैंक खाते में योजना की पहली किस्त को भेज दिया है।
दो लाख, 29 हजार किसानों को मिली दूसरी किस्त
देश के कृषि विभाग के अपर निदेशक ने इस बात कि सूचना दी की राज्य सरकार
विशेष रूप से पूरी तरह जांच पड़ताल कराने के बाद ही किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेज रही है। जिस भी किसान के आवेदन सही पाए जाते हैं, उन्हें ही केंद्र तक भेजा जाता है। इस प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए तीन स्तर पर जांच भी चल रही है। केंद्र सरकार ने बीती 30 जून तक दो लाख, 29 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त मुहैया भी करा दी है। शेष किसानों को पहली किस्त देने के बाद दूसरी किस्त की धनराशि भेजने की तैयारी चल रही है। योजना को लेकर दिन- प्रतिदिन किसानों का आकर्षण बढ़ रहा है। विभाग की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि योजना का लाभ ज़रूरतमंद किसानों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि योजना के अधिकाधिक प्रचार के लिए अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी प्रकार की जानकारियों से जुड़ने के लिए डाउनलोड करे किसान हेल्पलाइन एप्लीकेशन और अपने दोस्तों को भी शेयर करे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।