प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त का हुआ इंतजार ख़त्म, जानिए कौन सी तारीख तक मिलेगी राशि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त का हुआ इंतजार ख़त्म, जानिए कौन सी तारीख तक मिलेगी राशि
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture May 08, 2021

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों आर्थिक स्थिति में सुधार और आय में वृद्धि करने के लिए इस योजना की शुरुआत की हैं। किसान सम्मान निधि की 8वीं वर्तमान समय लगभग 11 करोड़ किसानों के खातों में आना बाकि है, देश के 11 करोड़ से अधिक किसान पीएम किसान की अप्रैल-जुलाई वाली 2000 रुपये की किस्त का इंतजार कर रहे हैं। राज्य सरकारें RFT साइन कर चुकी हैं और केन्द्र सरकार ने भी FTO जेनरेट कर दिया है। इसके बाद किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त 10 मई तक आपके खाते में पहुंच सकती है।

कैसे चेक करें किस्त का स्टेटस
  • पीएम किसान की आठवीं किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और 'Farmers Corner' का ऑप्शन चुनें। 
  • इसके बाद ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें, ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। 
  • यहां आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें और मांगी गई जानकारी दें।
  • अब 'Get Data' पर क्लिक करें। 
  • अब आपको सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी दिखने लगेगी। यहीं पर आपको आने वाली 8वीं किस्त का भी स्टेटस दिख जाएगा।
जानिए किस्त मंजूरी मिली या नहीं
  • यदि आठवीं किस्त के स्टेटस में आपको Waiting for approval by state लिखा दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी राज्य सरकार इस किस्त के लिए अभी आपके खाते को मंजूर नहीं किया है। 
  • वहीं, अगर आपके स्टेटस में Rft Signed by State Government लिखा आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपका पूरा डेटा सही है और जल्द ही आपके खाते में पैसे भेजे जाएंगे। 
  • FTO की फुल फॉर्म Fund Transfer Order है। इसका मतलब हैं कि आपकी किस्त राशि तैयार हैं और सरकार ने इसे आपके बैंक खाते में भेजने के आदेश दे दिए हैं।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline