केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (PM-Kisan) योजना का अभी तक देश के 3.94 करोड़ किसानों को इसकी दो किस्त का पैसा पहुंच चुका है, लेकिन यदि आपका नाम उनमे से नहीं हैं तो सबसे पहले अपने रेवेन्यू अधिकारी (लेखपाल) और कृषि अधिकारी से संपर्क करें। अगर वहां पर भी आपके समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, तो सोमवार से शुक्रवार तक पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल Email (pmkisan-ict@gov.in) पर संपर्क कर आप अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। अगर वहां से भी न बात बने तो इस सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करके आप अपनी समस्यों का समाधान कर सकते है। यदि किसी किसान को अभी तक नहीं मिला है, तो चिंता की कोई बात नहीं। इस योजना के अंतर्गत हर योग्य किसान को किसान सम्मान निधि का पैसा जरूर मिलेगा।
इस स्कीम को लेकर ये शिकायत भी आ रही है कि जो किसान रजिस्टर्ड है, उनको भी इस स्कीम का पैसा नहीं मिल रहा, आने वाली शिकायत के आधार पर ये भी मामला सामने आया की एक ही गांव में कुछ किसानों के अकाउंट में दो बार दो-दो हजार रुपये आ गए हैं, लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके अकाउंट में पहली किस्त भी तक नहीं पहुंची, अगर आप भी इन्ही किसानो की लिस्ट तो आप सभी से निवेदन है सबसे पहले अपने लेखपाल और कृषि अधिकारी से पूछें कि उनका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं। यदि है तो उनसे पूछें कि पैसा नहीं मिलने का कारण क्या है, जवाब न मिले तो फिर स्कीम की हेल्पलाइन पर संपर्क करें। सरकार चाहती है की देश के सभी 14.5 करोड़ किसानों इसका पैसा मिले। सरकार की इस योजना का लाभ सभी किसानो को मिले यही योजना का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त यदि कोई अधिकारी बाधा बन रहा है तो उसकी शिकायत करें।