फूलों की खेती कर किया लाखो का कारोबार, कैसे मिला आइडिया

फूलों की खेती कर किया लाखो का कारोबार, कैसे मिला आइडिया
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Apr 27, 2018

 

नई दिल्ली - आप जानते है की आमतौर पर फूल तो सभी को पसंद होते हैं। हर फूल की अपनी खूबसूरती और खासियत होती है। इन कारणों से वे हर अवसर के लिए चुने जाते हैं। फूलों की इसी विशेषताओं को देखते हुए, उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक व्यक्ति ने एक विशेष प्रकार के फूल उगाना शुरू कर दिया। फूलों की तरह, उनका व्यवसाय भी खिल उठा, और आज वह अच्छी कमाई कर रहा है। चलो जानते हैं कि उस व्यक्ति को कैसे आया ये आईडिया.....

उत्तरप्रदेश में मेरठ के रहने वाले अंकित कुमार ने बताया कि फूलों की खेती लाभदायक होती है इस बात के प्रमाण आपको बहुत जल्दी मिल जायेगा। लेकिन, इस बात का चयन करना बेहद जरूरी होता है कि कौन से फूलों की खेती ज्‍यादा लाभदायक होती है। इसको ध्यान में रखते हुए मैंने ग्लेडियोलस की खेती शुरू की। ग्लेडियोलस के फूलों का उपयोग साज-सज्जा व गुलदस्ते के रूप में किया जाता है। चाहे शादी-पार्टी या शुभ काम हो, सभी जगह साज-सज्जा के लिए गुलाब व ग्लेडियोलस हर जगह सजावट के लिए प्रचुर मात्रा में होते है। 

ऐसे की शुरुआत - अंकित ने बताया कि उनके पिता किसान हैं। इसलिए उनको हाथ बंटाने और इनकम बढ़ाने के लिए मैंने एग्रीकल्चर की पढ़ाई। उन्होंने प्लाइंट ब्रिडिंग में एमएससी किया है। उन्होंने बताया हमारे इलाके में गन्ने की खेती सबसे ज्यादा होती है। लेकिन इसमें पैसो की दिक्कत ज्यादा है। वो इससे कुछ हटकर खेती करना चाहते थे। जिसे बेचकर हाथों-हाथ पैसे मिल सके। ग्लेडियोलस एक वेलकम ट्रेडमार्क के रूप में फेमस फूल है। इसलिए मेने इसकी खेती करना शुरू की। 

कोर्स करने का मिला फायदा - एग्री क्लिनिक एंड एग्री बिजनेस का कोर्स करने के बाद अंकित ने अपना पूरा समय फ्लोरकल्चर पर दिया। 2 एकड़ में ग्लेडियोलस की खेती शुरू की। जुलाई से अगस्त के दौरान इसकी खेती होती है। इसकी चार किस्में अमेरिकन ब्यूटी, समर सनसाइन, कैंडी मैन और व्हाइट प्रॉस्पेरिटी शामिल है। बोने के 70 दिनों में पौधे में फूल खिलने लगते हैं।

सीजन के हिसाब से होती है कमाई - अंकित का कहना है कि शुरुआत में मुझे सीड्स मिलने में परेशानी हुई। किसानों से सीड्स लेकर इसकी खेती शुरू की। एक एकड़ में ग्लेडियोलस की खेती पर करीब 1.50 लाख रुपए का खर्च आता है। एक बंडल में 24 स्टिक होते हैं और बाजार में इसकी कीमत 30 से 250 रुपए सीजन के हिसाब से मिल जाती है।

सालाना 10 लाख है टर्नओवर - ग्लेडियोलस फुल की खेती कर के अंकित सालाना 10 लाख रुपए की इनकम कर लेते हैं। इसमें से उनको 20 फीसदी यानी 2 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा हो जाता है।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline