वर्तमान समय में कई क्षेत्रों में रबी फसलें खेतों में खड़ी है तो कई क्षेत्रों में कटाई का कार्य चल रहा है तो कही पूर्ण हो चूका है। मंडी में नई फसलों में गेहूं, चना, मसूर, रायड़ा, धनिया, देशी लहसुन, ऊटी लहसुन की आवक जारी है। आज दिनांक 01 मार्च 2023 को दलौदा मंडी में नया रायडा, नया मसुर, नया विशाल चना, नया धनिया भाव कुछ इस प्रकार से है, नया रायड़ा का आज का औसत भाव 5000 रूपये प्रति क्विंटल, नया मसूर का औसत भाव 4800 रूपये प्रति क्विंटल, नया विशाल चना का औसत भाव 4500 रुपये प्रति क्विंटल और नया धनिया का औसत भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल के लगभग रहा है।