फानी (चक्रवाती तूफान) के आने से मप्र के ज्यादातर जिले प्रभावित होंगे, यहाँ पढ़े कही आपका जिला भी तो नहीं है शामिल

फानी (चक्रवाती तूफान) के आने से मप्र के ज्यादातर जिले प्रभावित होंगे, यहाँ पढ़े कही आपका जिला भी तो नहीं है शामिल
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture May 08, 2019

आपकी जानकारी के लिए बता दे की फानी नामक चक्रवाती अब भयंकर रूप में दिखाई देगा। इसके जान मॉल के नुकसान की आशंका से हमारे देश के ओडिशा का पुरी शहर पूरी तरह से खाली कर दिया गया है। चौकाने वाली और सबसे ये है की यहां हवाएं 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चल रहीं हैं। जो की जन- जीवन को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है,  ओड़िशा के कुल 14 जिलों से 11 लाख लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। अगर ओडिशा में राहत के लिए अगर ये कदम उठाये है तो आपको जानकर थोड़ा आश्चर्य भी होगा।  

बड़ी खबर - मप्र के 20 जिले इस तूफान से प्रभावित होंगे। 

मौसम विशेषज्ञों ने इस बात की जानकारी दी है कि आने वाले 48 घंटाें में मध्य प्रदेश के ये जिले प्रभावित होंगे। जिनमे कुछ नाम इन जिलों के है हाेशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमाेह, सतना, रीवा, सिंगराैली, शहडाेल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज आंधी, बारिश और ओले की संभावना है। 

हमारी और से आपके लिए ये जानकारी सावधान  करने के लिए है, हम अपील करते हैं कि कृपया सावधान रहें। इस सुचना को जन - जन तक पहुंचाने का सहयोग दें और बहुत जरूरी ना हो तो अपने घरों से ना निकलें।
 
मौसम पर लगातार नजर बनाए रखें। यदि हवा शुरू हो तो बच्चों को खेलने के लिए बाहर ना भेजें। यदि बहुत जरूरी नहीं है तो अपने शहर से बाहर ना जाएं। चेतावनी वाली अवधि में सुनसान एवं जंगल वाले क्षेत्रों में कतई ना जाएं। 

विशेष खबर -

उड़ानें रद्द, रेलमार्ग प्रभावित भुवनेश्वर और काेलकाता एयरपाेर्ट से उड़ानें बंद रहेंगी। फ्लाइट्स के अलावा बड़ी संख्या में रेलमार्ग भी प्रभावित हुआ है। 223 ट्रेनों को एहतियातन रद्द कर दिया गया है। इनमें भोपाल से विशाखापट्टनम जाने वालीं दो ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 9 ट्रेनों के रूट बदले गए।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline