पशुओं में दूध की मात्रा को बढ़ाने के लिए कैल्शियम की मात्रा का होना सबसे जरूरी होता है। अक्सर पशुपालकों को बाजार में यह काफी महंगा मिलता है। कई पशुपालक इसे नहीं खरीद पाते, क्युकी इसकी महंगाई बाकि की मुकाबले ज्यादा होती है। लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं इसे आप कुछ ही खर्चे में घर पर भी तैयार कर सकते है।
घर पर कैल्शियम बनाने तरीका
घर पर कैल्शियम बनाने का यह तरीका ज्यादा मुश्किल काम नहीं है-
-सबसे पहले नजर से 5 किलो चुना खरीद ले।
-ध्यान दे की बाजार से जो चुना आप खरीद रहे है वो शुद्ध है या नहीं।
-इस चुने को एक बड़े से प्लास्टिक के ड्रम में डाल दे।
-ड्रम में डालने के बाद चुने में 7 लीटर पानी डाल दे।
-पानी डालने के बाद इस घोल को 3 घंटे के लिए छोड़ दे।
-3 घंटे में यह चुना पानी के साथ अच्छी तरह से घुल जाता है।
-इस मिश्रण में वापस से 20 लीटर पानी और डाल दे।
-इस मिश्रण को 24 घंटे तक ऐसे ही रखना है।
24 घंटे के बाद आपका कैल्शियम तैयार हो जाएगा लेकिन इस तैयार हुए कैल्शियम को पशुओं को ऐसे नहीं देना।
इसके बाद की प्रक्रिया में एक गिलास लेकर उस घोल के ऊपर से जो पानी रहता है उसे गिलास से किसी बाल्टी या प्लास्टिक की कैन में निकाल ले, ऐसा करते वक़्त याद रहे की चुने का घोल हिलना नहीं चाहिए। अब जो बचा हुआ चुने का घोल है उसे फेक दे। इस तरह उस ड्रम से आप लगभग 15 लीटर तक पानी निकल पाएंगे। अब इस पानी की 100 ग्राम मात्रा पशु को पानी पिलाते वक्त उसके पानी में दाल दे।