पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में लगेगा फूलों का मेला, दर्जनभर किस्में दिखाई जाएंगी

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में लगेगा फूलों का मेला, दर्जनभर किस्में दिखाई जाएंगी
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Feb 26, 2019

 

जासं, लुधियाना: पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) में फूलों की खूबसूरती को लेकर दो दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है। फ्लावर शो 26 फरवरी से शुरू होगा। खेतीबाड़ी कॉलेज के परीक्षा हॉल में लगाए जा रहे इस फ्लावर शो में एक जगह पर सैकड़ों किस्म के रंग-बिरंगे फूलों को देखने का अवसर मिलेगा। पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन वीसी डॉ. बलदेव ढिल्लन ने किया। पुष्प व्यवस्था प्रतियोगिता के दौरान दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी के दौरान दो दर्जन सुंदर फूल, गुलदस्ते और डिश गार्डन प्रदर्शित किए जाएंगे। फ्रेश फ्लावर, ड्राई फ्लावर अरेंजमेंट, सीजनल फ्लावर्स, बोनसा प्लॉट्स इसमें शहर के लोग, जिनमें शिक्षण संस्थान, नगर पालिकाएं, रियल एस्टेट ऑर्गनाइजेशन, नर्सरी संचालक सहित आम लोग शामिल होंगे। कोई भी फूल शो देखने आ सकता है। इसके लिए एक खुली प्रविष्टि है। पीएयू ने शहर के लोगों से बच्चों और परिवार के साथ फ्लॉवर शो देखने आने की अपील की, ताकि वे प्रकृति के खूबसूरत रंगों को जान सकें।

 

बारिश डाल सकती है अड़चन

 

मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में अगर पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो फ्लावर शो में खलल पड़ सकता है। शो के तहत गमलों में फूलों की अधिकांश विविधताएं खुले आसमान में रखी जाती हैं। हालांकि विश्वविद्यालय ने बारिश होने पर इसे शिफ्ट करने की व्यवस्था की है।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline