केशरपुरा (धार)/ इंदौर. धार जिले के कपास्थल में एक ट्यूबवेल से पानी के प्रेशर से 28 पीवीसी पाइप (280 फीट) और सबमर्सिबल पंप-केबल हवा में कई फीट तक उड़े और खेत में जा गिरे। खेत में काम कर रहे लोग भू-गर्भीय हलचल समझ दूर भागने लगे। कलेक्टर मामले की जांच करवाने की बात कह रही है।
घटना शनिवार काे शोभाराम वसुनिया के खेत पर हुई। यहां 500 फीट गहरे ट्यूबवेल से पानी बिना मोटर चलाए बाहर आने लगा। यह देख शोभाराम व खेत पर काम कर रहे सुरेश, गेंदालाल ट्यूबवेल के पास गए। तभी ट्यूबवेल सहित 280 फीट गहराई तक लगे 28 पीवीसी पाइप व सबमर्सिबल मोटर केबल भी पानी के साथ 100 फीट तक उड़ गए। शोभाराम ने बताया ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया हो। हालांकि चार-पांच मिनट में स्थिति सामान्य हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पटवारी ज्योति पाटीदार को दी।
दो साल पहले भी हुई थी घटना
कपास्थल में ही दो साल पहले एेसी ही भू-गर्भीय घटना हुई थी। तब बालूसिंह के ढक्कन लगे खाली ट्यूबवेल से करीब 100 फीट ऊंचाई तक पानी उड़ा था। उस दौरान भी विशेषज्ञों को जांच के लिए गांव भेजा था, जिन्होंने ग्रामीणों को भू-गर्भीय हलचल बताकर नहीं घबराने की समझाइश दी थी।
इस तरह की घटना के बारे में मैंने भी आज तक नहीं सुना है। भू-गर्भीय विशेषज्ञ ही कुछ बता सकते हैं।
एके बड़ाया, कृषि वैज्ञानिक धार
जियोलॉजी व माइनिंग डायरेक्टर से चर्चा कर जांच के लिए विशेषज्ञ बुलवा रहे हैं।
जयश्री कियावत, कलेक्टर धार