पंचायत ने काटे प्लाॅट, हर व्यापारी को बताई हद

पंचायत ने काटे प्लाॅट, हर व्यापारी को बताई हद
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jul 05, 2015

दलौदा (धुंधड़का)

पंचायत ने पशु हाट मैदान पर प्लाॅट काटते हर व्यापारी को हद बता दी है। विवाद नहीं होंगे और अव्यवस्था से नहीं जूझना पड़ेगा। मवेशियों को नहीं बांधा जा सकेगा। पंचायत ने राजस्व बढ़ाने के मकसद से प्रत्येक रविवार हाट के लिए नए इंतजाम किए हैं। हाट मैदान में 200 व्यापारियों को 20-20 फीट से अधिक का भूखंड मिलेगा, लाइनिंग से स्थान तय कर दिया है। दूर-दराज से आने वाले खरीदार आसानी से देख सकेंगे। पंचायत ने दुकानों के आसपास निकलने के लिए रास्ता छोड़ा है ताकि पहले से लेकर अंतिम भूखंड तक पहुंचने में परेशानी न आए। रविवार से इस पर अमल होगा।

पिछले दिनों पंचायत ने हाट मैदान का समतलीकरण करा दिया था अब स्थान पर 200 स्थान लाइनिंग से तय कर दिए हैं। इसकी साइज 15 फीट चौड़ी और 30 फीट लंबी है। यहां पशु व मालिक बैठ सकेंगे और खरीदार से मौके पर सौदा होगा। लाइनिंग कर रास्ते भी निकाले हैं ताकि अगली पंक्ति में जाकर, घूमकर भैंसों की नस्लों को देखा जा सके। राजस्थान के भीलवाड़ा के व्यापारी यूनूस खां ने कहा व्यापारियों की सुविधाएं बढ़ाकर पंचायत ने अच्छी व्यवस्था की है। कचनारा के दुष्यंत पाटीदार ने बताया रास्ता देकर खरीदारी में आसानी मिलेगी। सरपंच अनिशा शबनम बी ने बताया रविवार से नई व्यवस्था पर अमल होगा। परिसर समतल कराने के बाद लाईनिंग कर भैंस बांधने की जगह दी है। लंबे समय से मांग की जा रही थी।

हाट मैदान में व्यापारियों के पशु बांधने की लाइनिंग के लिए नाप-जोख करते पंचायतकर्मी।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline