पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, फायरिंग में बीएसएफ जवान शहीद

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, फायरिंग में बीएसएफ जवान शहीद
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jul 06, 2015

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान सेना ने रविवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाक रेंजर्स की फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया।  पाकिस्तान की ओर से रविवार शाम चार बजे से सोमवार तड़के पौने पांच बजे तक फायरिंग जारी रही। पाकिस्तानी रेंजर्स ने मोटार्स और छोटे रेंज के हथियारों से फायरिंग की।  

 

 

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाक सेना ने उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर में बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरू कर दी। बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तान की इस हरकत का माकूल जवाब दिया। उधर, पाक सेना ने अर्निया सेक्टर में भी बीएसएफ चौकियों पर 25 से 30 राउंड फायरिंग की। इसके अलावा, मच्छल में भी फायरिंग हुई। कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम इस तरह के हमलों पर चुप क्यों हैं? बता दें कि इससे पहले, पाकिस्तान ने 22 जून को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया और बीएसएफ के दो चौकियों को निशाना बनाया था।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline