नर्सरी उद्योग का आशय है की किसी भी स्थल पर पौधे उगाकर उनको बेचकर अपनी कमाई करने से है। इसका तात्पर्य यह है की एक प्लांट नर्सरी का कृषि का ऐसा भाग है जिसमे पौधों को बीज के माध्यम से उगाया जाता है, उन्हें बड़ा किया जाता है, उन पौधों को पोषित एवं देखभाल किया जाता है। और बाद में इन पौधों को घरों के बगीचों और व्यावसायिक उपयोग के लिए बेच दिया जाता हैं। नर्सरी उद्योग, जैसे जैसे संसार विकास कर रहा है वैसे वैसे प्रदूषण बढ़ रहा है। इसका एक कारण है पेड़ों का कटना। प्रदूषण इतना बढ़ गया है की वो कई खतरनाक बीमारियों का कारण बन रही है। ऐसे में हर कोई अपने घर और दफ्तर के आस पास पेड़ पौधे लगाना चाहता है। इससे ना केवल वातावरण स्वच्छ रहता है अपितु सुन्दर भी लगता है। इसके साथ ही पेड़-पौधे लगाने से आपको शारीरिक और मानसिक मदद मिलती है। ऐसे में नर्सरी का व्यापार ऐसे लोगो की मदद कर सकता है जो अपने घर पे बगीचा लगाना चाहते है या खेती करना चाहते है। अगर आपके पास पेड़ पौधों की जानकारी है तो आप भी इस व्यापार को कर सकते है। अक्सर लोग बगीचा और खेती के लिए पौधों और बीज की तलाश में नर्सरी ही जाते है। ऐसे में पौधशाला का व्यापार काफी मुनाफे का साबित हो सकता है।
नर्सरी एक छोटा सा उपजाऊ जमीन का हिस्सा है, जहां अच्छी गुणवत्ता के बीजों से पौधों को तैयार किया जाता है, और तब तक उसकी देखभाल की जाती है जब तक वो कहीं और लगाने लायक ना बन जाये और बिक ना जाये।
उद्देश्य:- नर्सरी खेतों, घरों और बगीचो के लिए अच्छी किस्म के बीज या पौधे उपलब्ध करवाना है। अगर आप चाहे तो अपनी नर्सरी में खाद भी बेच सकते है।अगर आपके पास पेड़ पौधों की बहुत अच्छी और गहरी जानकारी है तो उनकी देखभाल कैसे करनी है ये जानकारी भी दे सकते है।
लागत और मजदूरी
जमीन:- नर्सरी के व्यापार में पौधे तैयार करने के लिए जमीन की आवश्यकता होती है। अगर आप नर्सरी का व्यापार छोटे स्तर पे करते है तो ये काम आप अपने घर के आस पास की जमीन पर भी कर सकते है।
मिट्टी:- पौधे को लगाने के लिए केवल प्लेन मिट्टी से काम नहीं होगा इसके लिए आपको मिट्टी में रेत, खाद आदि अन्य चीजें मिलाकर उसे तैयार करना पड़ता है। मिटटी उपजाऊ होगा तभी पौधे तैयार हो पाएंगे।
खाद:- पौधे और बीजों को अलग अलग बीमारियों से बचने के लिए और अच्छे से विकाश करने के लिए उसमे खाद और कीटनाशक देने की जरुरत होती है।
इस व्यापार में पौधे को पानी देना, कटाई करना, प्रत्यारोपण करना आदि रोजाना का काम होता है,इन कामों को आसान बनाने के लिए उपयुक्त मशीन और उपकरण खरीदने की जरुरत होती है। आप अपने बजट के हिसाब से ये मशीन और उपकरण खरीद सकते है। इन सबके अलावा आप अपनी मदद के लिए सहायक भी रख सकते है।
मशीन और उपकरण:- इस व्यापार में पौधे को पानी देना, कटाई करना, प्रत्यारोपण करना आदि रोजाना का काम होता है, इन कामों को आसान बनाने के लिए उपयुक्त मशीन और उपकरण खरीदने की जरुरत होती है। आप अपने बजट के हिसाब से ये मशीन और उपकरण खरीद सकते है। इन सबके अलावा आप अपनी मदद के लिए सहायक भी रख सकते है।
किस्मे:- नर्सरी के व्यापार को तीन किस्मे में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है-
स्ट्रेच नर्सरी:- इसमें किसी व्यक्ति विशेष को उसकी कमाई के लिए पौधे बेचे जाते है। यह पौधे घरों या ऑफिस के अंदर या बाहर रखे जाते है। इन पौधों को छोटे से जमीन पे तैयार किया जाता है या फिर कही और से खरीद कर ग्राहक को बेचा जाता है।
व्यापारिक नर्सरी:- इस तरह की नर्सरी के लिए आपको बहुत बड़ा निवेश करना होता है। इसमें बड़े स्तर पर अधिक संख्या में पौधे तैयार किया जाता है और किसानों को खेती के उद्देश्य के लिए बेचा जाता है। इसके अलावा अलग अलग सरकारी प्रोजेक्ट में ट्री प्लांटेशन और छोटी नर्सरी में तैयार पौधे भी सप्लाइ भी किया जाता है।
लैंडस्केप नर्सरी:- इसमें ग्राहको को बागबानी की सेवा उपलब्ध की जाती है। यह नर्सरी ग्राहक की पसंद के हिसाब से पौधे तैयार करती है।
आवश्यक योग्यता
• आपको विभिन्न पौधों, प्रजाति और उनकी देख रेख की संबंध में पूर्व ज्ञान होना चाहिए।
• अगर आप यह व्यापार करना चाहते है तो आपके पास निवेश करने के लिए उचित संसाधन हो।
• आपके पास यह काम करने के लिए समय हो।
• आपमे मार्केटिंग और प्रबंधन योग्यता का होना भी जरुरी है।
लाइसेंस और अनुमति:- इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको अपने शहर के स्थानीय प्राधिकारी द्वारा भूमि की अनुमति, कृषि लाइसेंस, स्थानीय सरकारी व्यक्ति द्वारा निरीक्षण अनुमति, वाणिज्यिक उपयोग के लिए बिजली का उपयोग करने की अनुमति शहर में स्थानीय प्राधिकरण द्वारा और अन्य अनुमति ले लेनी चाहिए।
बिक्री और विपणन
• सबसे पहले आपको अपने ग्राहकों और उनकी आवश्यकता को जानने के लिए बाजार अनुसंधान करना चाहिए।
• उसके बाद अपने नर्सरी का अलग अलग तरीके से प्रचार करे।
• आप अपने पौधों को सीधे ग्राहक को या फिर छोटे छोटे नर्सरी को बेच सकते है।
निवेश और लाभ:- आपके व्यापार का निवेश और लाभ व्यापार के स्तर पर निर्भर करता है। अगर आप बहुत छोटे स्तर पर व्यापार शुरू करते है तो भी आपका 20-30 हज़ार का लाभ हो सकता है।